छत्तीसगढ़

Ambikapur News:पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े खून से सना इश्क! प्रेमिका को चाकू से गोदा, लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा

अंबिकापुर में गुरुवार को दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पेट्रोल पंप पर चाकू से ताबड़तोड़ गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसका पीछा कर करीब 500 मीटर दूर जाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

AMBIKAPUR NEWS. अंबिकापुर में गुरुवार को दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पेट्रोल पंप पर चाकू से ताबड़तोड़ गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसका पीछा कर करीब 500 मीटर दूर जाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप की है। यहां बलरामपुर निवासी विद्यावती टोप्पो उर्फ भारती काम करती थी। गुरुवार दोपहर लगभग 11:30 बजे आरोपी जोगेंद्र पैंकरा, जो कुसमी इलाके का रहने वाला है, बिना नंबर की बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचा। वह सफेद कपड़ों में और पीठ पर बैग लटकाए हुए आया था।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:यो-एक्सचेंज का बड़ा फर्जीवाड़ा: विदेश यात्रा और रोज़ाना मुनाफ़े के झांसे में फंसे निवेशक

जैसे ही वह पहुंचा, युवती पर चाकू से लगातार कई वार करने लगा। युवती जान बचाने के लिए भागी, लेकिन आरोपी ने उसे दौड़ाकर पेट्रोल पंप परिसर में ही लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला।

लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा

हमले के बाद युवक बाइक छोड़कर पैदल भागने लगा। लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसका पीछा किया और करीब 500 मीटर दूर जाकर पकड़ लिया। इस दौरान उसने लोगों पर भी हमला करने की कोशिश की।

 

अस्पताल में युवती की मौत

गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई और लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे।

ये भी पढ़ें:Bijapur News: दशहरे पर नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण: 23 महिलाओं समेत 103 माओवादी हुए सरेंडर, 49 इनामी भी शामिल

क्यों उतारा मौत के घाट?

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जोगेंद्र और मृतका विद्यावती के बीच पहले प्रेम संबंध थे। लेकिन बीते कुछ महीनों से युवती उससे दूरी बना रही थी। आरोपी को शक था कि वह किसी और युवक से बातचीत करती है। इसी शक और गुस्से के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।

शहर में दहशत, पुलिस पर सवाल

बीच शहर, वो भी दिनदहाड़े पेट्रोल पंप परिसर में हुई इस वारदात ने पुलिस के खौफ के खत्म होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रेम और इनकार का अंत कई बार खौफनाक और खून से सना होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *