छत्तीसगढ़

Korea News: पंचायत बनी अदालत, शादीशुदा प्रेमी जोड़े को पकड़कर कालिख पोती, गांव में घुमाया

कोरिया जिले में एक विवाहित महिला और शादीशुदा युवक को गांव की पंचायत ने पकड़कर अमानवीय तरीके से अपमानित किया। दोनों के चेहरे पर कालिख पोती गई, जूतों की माला पहनाई गई और गांव में बैठे ग्रामीणों के सामने उन्हें झुकाकर खड़ा किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

KOREA NEWS. कोरिया जिले में एक विवाहित महिला और शादीशुदा युवक को गांव की पंचायत ने पकड़कर अमानवीय तरीके से अपमानित किया। दोनों के चेहरे पर कालिख पोती गई, जूतों की माला पहनाई गई और गांव में बैठे ग्रामीणों के सामने उन्हें झुकाकर खड़ा किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: शादी से लौटे तो टूटा मिला ताला: बैंक मैनेजर के सूने घर से लाखों की चोरी

महिला की शादी कोरिया जिले के बरेल गांव में हुई थी। उसका अफेयर उसी गांव के युवक ओमप्रकाश पनिका से चल रहा था। अफेयर को लेकर पति-पत्नी में पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। 21 नवंबर को इसी विषय पर फिर से झगड़ा हुआ। गुस्से में पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद महिला अपने प्रेमी ओमप्रकाश के घर चली गई। इसी बीच महिला के चाचा ससुर राय सिंह, गुलाब सिंह और चाची सास उर्मिला एवं अनीता ने बहू और उसके प्रेमी को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें:Janjgir Champa News:छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा, स्कॉर्पियो चकनाचूर, दो जवान समेत 5 मृत

गांव की पंचायत के बीच किया अपमान

दोनों को पकड़कर गांव के बीच सार्वजनिक स्थल पर लाया गया, जहां पंचायत बैठी हुई थी। वहां मौजूद कुछ पदाधिकारी और बड़े-बुजुर्गों ने उन पर अवैध संबंध का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने ओमप्रकाश को “चोर” कहकर नारे भी लगाए। इसके बाद भीड़ ने दोनों के चेहरे पर कालिख पोत दी और जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में जुलूस की तरह घुमाया। आसपास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

महिला की शिकायत पर FIR

महिला ने इस घटना की शिकायत थाना जनकपुर में दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के 4 लोगों सहित कई अन्य के खिलाफ नामजद FIR की गई है। महिला का कहना है कि घर से निकाल देने के बाद वह मजबूरी में प्रेमी के घर गई थी।

ये भी पढ़ें:Surajpur News: बड़ा शैक्षणिक एक्शन, 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, प्रशासन की कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप!

क्या कह रही है पुलिस?

पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो सत्यापित किया जा रहा है और सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india