Balod News:मानसिक रूप से अस्वस्थ मां ने बेटी की हत्या कर लगाई फांसी, बेटे ने भागकर बचाई जान
शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला ने पहले अपनी 10 साल की बेटी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसी साड़ी के आधे हिस्से से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का पति पुलिस विभाग में आरक्षक था, जिसकी कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी।

BILASPUR NEWS. शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला ने पहले अपनी 10 साल की बेटी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसी साड़ी के आधे हिस्से से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का पति पुलिस विभाग में आरक्षक था, जिसकी कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, निकिता पटोदी (37) पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे उन्होंने पहले अपने बेटे रेवेंद्र (13) का गला दबाने की कोशिश की, लेकिन बेटा किसी तरह खुद को छुड़ाकर भाग गया।
रेवेंद्र अपनी मौसी के कमरे में जाकर सो गया, जबकि उसकी मां ने बेटी वैभवी (10) को साड़ी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद निकिता ने उसी साड़ी को काटकर पंखे में बांधा और फांसी लगा ली।
सुबह जब पड़ोसी घर के पीछे की दीवार पुताई कर रहा था, तो उसने वेंटिलेशन से झांकने पर कमरे के अंदर भयावह दृश्य देखा। उसने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।