छत्तीसगढ़

Bilaspur News: बिलासपुर में मामूली विवाद बना खौफनाक वारदात, नाबालिग की चाकू मारकर हत्या – गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में लगाई आग

शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जरहाभांठा मिनी बस्ती में रविवार को दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि चाचा-भतीजों ने मिलकर 16 वर्षीय नाबालिग युवक सुमित बांधे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

BILASPUR NEWS.  शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जरहाभांठा मिनी बस्ती में रविवार को दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि चाचा-भतीजों ने मिलकर 16 वर्षीय नाबालिग युवक सुमित बांधे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: हाईटेक नकलकांड का भंडाफोड़: कैमरा और वॉकी-टॉकी से करवाई जा रही थी परीक्षा, NSUI छात्र नेताओं ने पकड़ा

बता दें, विवाद की शुरुआत सुलभ शौचालय में आरोपियों के चाचा को धक्का देने को लेकर हुई थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी सूरज भास्कर और उसके दो नाबालिग भाइयों ने सुमित को पकड़ लिया और चाकू से हमला कर दिया। सुमित लहूलुहान हालत में अस्पताल में तड़पता रहा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में लगाई आग
घटना की खबर मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया। नाराज परिजनों और मोहल्लेवालों ने आरोपियों के घर में घुसकर आग लगा दी। हालांकि, दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मोहल्ले में बल तैनात किया है।
Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ें: Savan Somwar: सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को: आयुष्मान योग में करें शिव पूजा, मिलेगी आरोग्यता और समृद्धि

तीन आरोपी गिरफ्तार, चाचा फरार
पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज भास्कर और उसके दो नाबालिग भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका चाचा छोटू भास्कर घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।

मृतक के भाई का बयान
मृतक के भाई विजय बांधे ने बताया कि विवाद दूसरे लोगों से हो रहा था। जब उसका भाई घर से बाहर निकला तो उसे भी पकड़कर हमला कर दिया गया। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई की साजिशन हत्या की गई है, जबकि उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: अरपा नदी में डूबा 9 साल का बच्चा, SDRF टीम ने शव किया बरामद

पुलिस ने दर्ज किया आगजनी का केस
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों के घर में आग लगाने के मामले में मृतक के परिजनों पर भी आगजनी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूरे मोहल्ले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *