छत्तीसगढ़

Raipur News: विधायक सुनील सोनी को डिजिटल अरेस्ट की धमकी!

साइबर ठगों ने रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी को धमकाते हुए उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की। विधायक ने बताया कि दो दिन पहले एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाला खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अफसर बताकर बोला कि उनके मोबाइल नंबर का उपयोग कश्मीर में हुई आतंकी वारदात में किया गया है।

RAIPUR NEWS. साइबर ठगों ने रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी को धमकाते हुए उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की। विधायक ने बताया कि दो दिन पहले एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाला खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अफसर बताकर बोला कि उनके मोबाइल नंबर का उपयोग कश्मीर में हुई आतंकी वारदात में किया गया है।

ये भी पढ़ें:JASHPUR NEWS. तंबाकू न देने पर दोस्त ने की पिटाई, अस्पताल ले जाते समय जशपुर में युवक की मौत

अचानक मिली इस जानकारी से विधायक कुछ देर के लिए घबरा गए, लेकिन तुरंत ही उन्हें शक हुआ कि यह साइबर ठगी का मामला हो सकता है। उन्होंने बिना देर किए कॉल काटा और इसकी सूचना एसएसपी रायपुर व साइबर क्राइम सेल को दी। पुलिस ने कॉल करने वाले नंबर की ट्रेसिंग शुरू कर दी है और यह पता लगाने में जुट गई है कि ठग कौन थे और कहाँ से कॉल किया गया था।

उधर, भाजपा विधायक के साथ हुई इस घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह घटना दर्शाती है कि अपराधी और अराजक तत्व प्रदेश में कितने सक्रिय हो चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी इस पूरे मामले पर चिंता जताई है।

ये भी पढ़ें:Raipur News: करणी सेना प्रमुख की गिरफ्तारी पर बवाल… थाने के बाहर सैकड़ों समर्थकों का हंगामा, भारी पुलिस बल तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india