छत्तीसगढ़

Raipur News: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र को मिलेगा नया रेल तोहफा: गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने बुधवार को भारतीय रेलवे की चार मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत ₹24,634 करोड़ है, जिससे रेलवे नेटवर्क में 894 किलोमीटर की वृद्धि होगी।

RAIPUR NEWS. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने बुधवार को भारतीय रेलवे की चार मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत ₹24,634 करोड़ है, जिससे रेलवे नेटवर्क में 894 किलोमीटर की वृद्धि होगी।

इनमें से एक परियोजना है — गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन, जिसकी लंबाई 84 किलोमीटर और अनुमानित लागत ₹2,223 करोड़ है। यह लाइन महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्यों से होकर गुजरेगी और देश के पूर्व, मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों को जोड़ने वाले एक प्रमुख यात्री एवं माल यातायात मार्ग पर स्थित होगी।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता सोए, BJP ने कहा- “सोते हुए ही पार्टी अच्छी लगती है”

पर्यटन और रोजगार को भी मिलेगा बढ़ावा

यह रेल लाइन राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) और गोंदिया (महाराष्ट्र) जिलों से होकर गुजरेगी। इस मार्ग से हजारा जलप्रपात, नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान, बम्लेश्वरी मंदिर और डोंगरगढ़ धारा रिज़र्व फ़ॉरेस्ट जैसे पर्यटन स्थलों तक रेल पहुंच आसान होगी। इससे क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय रोजगार के अवसरों को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

परियोजना की मुख्य विशेषताएं
  • कुल लंबाई: 84 किमी
  • अनुमानित लागत: ₹2,223 करोड़
  • निर्माण अवधि: 5 वर्ष
  • रेल पुल: 15 मेजर, 123 माइनर
  • टनल: 1
  • रोड ओवर ब्रिज: 3
  • रोड अंडर ब्रिज: 22
  • अतिरिक्त माल यातायात क्षमता: 30.6 मिलियन टन प्रति वर्ष
  • CO₂ उत्सर्जन में कमी: 23 करोड़ किलोग्राम प्रति वर्ष (लगभग 1 करोड़ पेड़ों के बराबर)
  • डीज़ल बचत: 4.6 करोड़ लीटर प्रति वर्ष
  • लॉजिस्टिक लागत में बचत: ₹514 करोड़ प्रति वर्ष

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: झोलाछाप की सुई बनी मौत का कारण, 8 साल के मासूम की छीन ली जिंदगी

पीएम गति शक्ति योजना के तहत होगा निर्माण

यह परियोजना पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक दक्षता को बढ़ाना है। इससे रेल नेटवर्क की क्षमता, गतिशीलता और परिचालन में उल्लेखनीय सुधार होगा।

सीएम विष्णुदेव साय बोले – “विकास की पटरी पर दौड़ रहा छत्तीसगढ़”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मंजूरी पर खुशी जताते हुए कहा –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में ₹24,634 करोड़ की चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। छत्तीसगढ़ में गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन की मंजूरी हमारे लिए ऐतिहासिक निर्णय है। इससे यात्री और मालगाड़ियों की क्षमता बढ़ेगी, औद्योगिक परिवहन सुगम होगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

ये भी पढ़ें:Jagadalpur News: बहन को छेड़ा तो भाई ने ले ली जान, 3 नाबालिगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा

सीएम ने आगे कहा कि यह परियोजना न केवल डीज़ल और लॉजिस्टिक लागत में बचत करेगी, बल्कि हर वर्ष 1 करोड़ पेड़ों के बराबर कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेगी। उन्होंने इस निर्णय को ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ के विज़न की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और प्रधानमंत्री मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *