छत्तीसगढ़

Bilaspur News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो हैवानियत की हद पार: युवक को पैर से सिर में मारा, सड़क पर पटक-पटककर पीटा; VIDEO आया सामने, 5 आरोपी गिरफ्तार

शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार करना दो युवकों को भारी पड़ गया। बदमाशों ने पहले विवाद किया, फिर युवक को सड़क पर गिराकर लात-घूंसे और पैर से सिर पर वार करते हुए बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद शहर में आक्रोश है।

BILASPUR NEWS. शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार करना दो युवकों को भारी पड़ गया। बदमाशों ने पहले विवाद किया, फिर युवक को सड़क पर गिराकर लात-घूंसे और पैर से सिर पर वार करते हुए बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद शहर में आक्रोश है।

मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार तालापारा निवासी अजय चौहान (22) अपने दोस्त करण बचकानी के साथ पुराने बस स्टैंड स्थित शराब दुकान गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे राहुल बंजारे ने शराब पीने के लिए करण से पैसे मांगे।

ये भी पढ़ें:Raipur News: मुख्यमंत्री के OSD बनकर प्रोफेसर को धमकी, फर्जी कॉल का मामला दर्ज

मना करने पर राहुल ने अपने दोस्तों अरमान अली, मनोहर विश्वकर्मा, धर्मेंद्र बंजारे और रितेश सोनकर को बुला लिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश युवक को उठाकर बार-बार सड़क पर पटकते हैं और पैर से उसके सिर पर वार करते हैं, जबकि आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे।

हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: मेहनत को मिला सम्मान: रौशन सिंह बने भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india