Bilaspur NEET Student Rape Case: MP की NEET छात्रा से बिलासपुर में रेप, शादी का झांसा देकर बनाया शिकार।
बिलासपुर में NEET की तैयारी कर रही MP की छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गर्भवती होने पर आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया, पुलिस जांच में जुटी।

Bilaspur NEET Student Rape Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां NEET की तैयारी कर रही मध्य प्रदेश की एक छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद आरोपी युवक ने उससे संबंध तोड़ लिए और शादी से इनकार कर फरार हो गया। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता 23 वर्षीय युवती मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की निवासी है, जो वर्ष 2024 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बिलासपुर आई थी। वह यहां किराए के मकान में रहकर कोचिंग कर रही थी। इसी दौरान सितंबर 2024 में उसकी मुलाकात लोरमी निवासी मोहम्मद मुस्लिम खान नामक युवक से हुई।
जानकारी के अनुसार आरोपी अक्सर युवती के इलाके में आता-जाता था। बातचीत के दौरान उसने खुद को डॉक्टर बताया और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और बातचीत बढ़ती चली गई।
कुछ समय बाद आरोपी ने युवती से शादी करने का वादा किया। शादी के भरोसे आरोपी युवती के कमरे में आने-जाने लगा और इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध बनाए। कुछ महीनों बाद युवती को पता चला कि वह गर्भवती है। जब उसने शादी की बात दोबारा उठाई तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और उससे संपर्क भी बंद कर दिया।
मानसिक रूप से परेशान युवती ने अंततः तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी वीरेंद्र अनंत ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।








