छत्तीसगढ़

Bhilai News:ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में आया म्यूजिशियन: 18 लाख गंवाए, मुनाफा मांगते ही नंबर और अकाउंट ब्लॉक

सेक्टर-5 निवासी एक म्यूजिशियन ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के झांसे में आ गए और एक ही झटके में 18 लाख रुपए गंवा बैठे। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने सेक्टर-6 कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BHILAI NEWS. सेक्टर-5 निवासी एक म्यूजिशियन ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के झांसे में आ गए और एक ही झटके में 18 लाख रुपए गंवा बैठे। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने सेक्टर-6 कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, विनित कराट को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग से कमाई का मैसेज आया था। बातों में आकर उन्होंने ठगों द्वारा बताए गए ऐप पर ट्रेडिंग एकाउंट खुलवाया। शुरुआत में उन्होंने 22 हजार रुपए लगाए थे। इसके बदले उन्हें 6 हजार रुपए मुनाफे के रूप में भेजे गए। इससे विनित का विश्वास बढ़ गया।

इसके बाद उन्होंने अलग-अलग खातों से कुल 18 लाख रुपए निवेश कर दिए। लेकिन जब उन्होंने मुनाफा निकालना चाहा तो ठगों ने टैक्स और चार्ज के नाम पर उनसे और 4 लाख 50 हजार रुपए जमा करा लिए। इसके बाद पीड़ित का मोबाइल नंबर और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों ब्लॉक कर दिए गए।

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि दुर्ग पुलिस लगातार साइबर फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है, इसके बावजूद लोग तेजी से मुनाफा कमाने के लालच में फंस जा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि किसी भी अनजान लिंक, ऐप या ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर पैसा निवेश करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india