Korba News: नवजात को झाड़ियों में छोड़ भागी मां; ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, पुलिस जांच में जुटी।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मां ने नवजात को जन्म के तुरंत बाद झाड़ियों में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बच्चे की जान बचाई। फिलहाल बच्चा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद बाड़ी (खेती वाली जमीन) में छोड़ दिया। ग्रामीणों की तत्परता से बच्चे की जान बच गई और अब उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
यह मामला बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के कसरेगा गांव का है। जानकारी के अनुसार, किसान नरेंद्र यादव की मां ने अपनी बाड़ी के पास किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने तुरंत बेटे को बुलाया, और जब नरेंद्र अपने भाई के साथ मौके पर पहुंचा, तो देखा कि एक नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा है, जिसके शरीर पर मक्खियां और चींटियां लगी हुई थीं।
ग्रामीणों ने दिखाई इंसानियत
ग्रामीणों ने तुरंत बाकी मोगरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्रारंभिक उपचार के बाद, हालत गंभीर होने पर नवजात को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
डॉक्टरों ने बताया गंभीर हालत
बीएमओ डॉ. रश्मि कंवर ने बताया कि जब बच्चे को अस्पताल लाया गया, तब उसकी हालत काफी नाजुक थी। उसके शरीर पर कई खरोंच के निशान थे और लगातार रो रहा था। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का जन्म करीब 24 घंटे पहले हुआ था। उसे एंटीबायोटिक दवा दी गई है और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
पुलिस ने जांच शुरू की
बाकी मोगरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। किसान नरेंद्र यादव सहित कई ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह नवजात वहां कैसे पहुंचा और उसकी मां कौन है।






