Mungeli News:ऑपरेशन थिएटर में लापरवाही! प्रसव के बाद महिला के पेट में छूटे कपड़े, परिजनों का आरोप
मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड स्थित शासकीय 50 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रसव ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में कपड़ा छोड़ दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

MUNGELI NEWS. मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड स्थित शासकीय 50 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रसव ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में कपड़ा छोड़ दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
पीड़िता ग्राम पेंड्रीतलाब की रबीता कुर्रे बताई जा रही हैं। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन करने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमिला दाऊ ने पेट के अंदर कपड़ा छोड़ दिया। इसके कारण मरीज की नाड़ी जाम हो गई, पेट में सूजन और संक्रमण फैल गया। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें निजी पारख मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मुंगेली में भर्ती कराया। यहां दोबारा ऑपरेशन कर पेट से कपड़े निकाले गए।
ये भी पढ़ें:Bijapur News: दशहरे पर नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण: 23 महिलाओं समेत 103 माओवादी हुए सरेंडर, 49 इनामी भी शामिल
परिजनों ने आरोप लगाया कि दूसरे ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने पति को ऑपरेशन थिएटर में बुलाकर दिखाया कि पेट से छोटे-छोटे कॉटन के कपड़े निकले हैं।
भीम रेजीमेंट का विरोध, 72 घंटे का अल्टीमेटम
इस घटना को लेकर भीम रेजीमेंट ने कड़ी नाराजगी जताई है। संगठन ने मुंगेली SDM को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल प्रबंधन और जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर डॉक्टर को तुरंत बर्खास्त कर FIR दर्ज की जाए।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि लोरमी अस्पताल में इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। लगातार लापरवाही से लोगों का सरकारी अस्पतालों पर से भरोसा उठ रहा है और मरीज मजबूर होकर निजी अस्पतालों का सहारा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Ambikapur News:पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े खून से सना इश्क! प्रेमिका को चाकू से गोदा, लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा
भीम रेजीमेंट ने चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो 73वें घंटे से आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।