छत्तीसगढ़

Bilaspur News: बॉलीवुड का तड़का लगेगा रास-डांडिया में नेहा धूपिया होंगी गेस्ट फेम, 25 से 27 सितंबर तक होगा भव्य आयोजन

नवरात्रि पर्व के अवसर पर इस बार बिलासपुरवासियों के लिए खास आकर्षण लेकर आ रहा है रास-डांडिया महोत्सव। शहर में होने वाले इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया गेस्ट फेम के रूप में शामिल होंगी। यह आयोजन भाटिया फ्यूल के संचालक एवं आयोजक प्रिंस भाटिया की ओर से किया जा रहा है, जो 25, 26 और 27 सितंबर को धूमधाम से संपन्न होगा।

BILASPUR NEWS. नवरात्रि पर्व के अवसर पर इस बार बिलासपुरवासियों के लिए खास आकर्षण लेकर आ रहा है रास-डांडिया महोत्सव। शहर में होने वाले इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया गेस्ट फेम के रूप में शामिल होंगी। यह आयोजन भाटिया फ्यूल के संचालक एवं आयोजक प्रिंस भाटिया की ओर से किया जा रहा है, जो 25, 26 और 27 सितंबर को धूमधाम से संपन्न होगा।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: 4 माह बाद भी सिम्स में नहीं पहुंची मशीन : हाईकोर्ट सख्त, शासन से मांगा शपथपत्र

रास-डांडिया में हर बार की तरह इस बार भी पारंपरिक गरबा का जादू देखने को मिलेगा। महिलाएं जहां रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजधज कर डांडिया खेलेंगी, वहीं युवाओं और बच्चों के लिए आधुनिक संगीत और सजावट से तैयार मंच विशेष आकर्षण रहेगा। आयोजन समिति का कहना है कि लोगों को एक ही मंच पर संस्कृति, संगीत और आधुनिकता का अनूठा अनुभव मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Today Match: जानिए आज किन दो टीमों का होगा मुकाबला, लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी।

पिछले कई वर्षों से यह आयोजन बिलासपुर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है, जिसमें शहर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। हर उम्र और हर वर्ग के लोग इसमें भाग लेकर नवरात्रि की रातों को आनंद और उमंग से भर देते हैं।

ये भी पढ़ें: Murder News: बेटे की गवाही और कब्र से निकले हाथ ने उजागर की पिता की खौफनाक करतूत

इस बार बॉलीवुड स्टार नेहा धूपिया की मौजूदगी से महोत्सव की रौनक और बढ़ जाएगी। लोगों में खासा उत्साह है कि वे अपनी चहेती अभिनेत्री को नजदीक से देख पाएंगे और उनके साथ इस पावन पर्व की खुशियां साझा कर सकेंगे।
आयोजक प्रिंस भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि आने वाले लोग निश्चिंत होकर आनंद ले सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *