भतीजे ने चाचा के घर की चोरी की, पुलिस ने चुराए जेवर सहित किया गिरफ्तार
कोनी थाना पुलिस ने चाचा के घर में चोरी करने वाले भतीजे को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं।

BILASPUR NEWS. कोनी थाना पुलिस ने चाचा के घर में चोरी करने वाले भतीजे को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, करहीपारा, निरतु निवासी राजेन्द्र सूर्यवंशी 5 अक्टूबर को अपने परिवार सहित ससुराल गया हुआ था। 7 अक्टूबर को घर लौटने पर उसने देखा कि अलमारी में रखे चांदी के पायल, मंगलसूत्र, फुल्ली, बिछिया और चाबी गुच्छा सहित करीब 50 हजार रुपये के जेवर चोरी हो गए हैं।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। शक के आधार पर प्रार्थी के भतीजे पंकज सूर्यवंशी पिता रमेश सूर्यवंशी (23 वर्ष, निवासी निरतु) से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उसने जेवर घर में छिपा रखे हैं।
पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी की गई पूरी संपत्ति और घटना में प्रयुक्त औजार जब्त कर लिए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
थाना कोनी पुलिस की कार्रवाई
यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई, जिनके निर्देश पर जिलेभर में आकस्मिक चेकिंग और पेट्रोलिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।