छत्तीसगढ़

Bilaspur News: सफेदखदान में नया आंगनबाड़ी केंद्र प्रारंभ, बच्चों और महिलाओं को मिलेगा लाभ

बिलासपुर। शहर के सफेदखदान क्षेत्र अंतर्गत दोमुहानी में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 04 का शुभारंभ किया गया। नए केंद्र की शुरुआत से क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

BILASPUR NEWS. शहर के सफेदखदान क्षेत्र अंतर्गत दोमुहानी में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 04 का शुभारंभ किया गया। नए केंद्र की शुरुआत से क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

उद्घाटन अवसर पर वार्ड पार्षद सूर्यकिशोर राज (सूरज) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक श्रीमती बबीता सिंह तथा कार्यकर्ता श्रीमती सुनिता ध्रुव (केंद्र क्रमांक 03) और श्रीमती सुमित्रा राज (केंद्र क्रमांक 02) ने भी कार्यक्रम में योगदान दिया।

 

Aaj ka rashifal

आंगनबाड़ी केंद्र के शुभारंभ पर बड़ी संख्या में वार्डवासी भी शामिल हुए। इनमें श्री राम निषाद, श्रीमती शिव दुलारी भोई, फिरतु यादव, विनोद यादव, धनेश देवांगन, दौलत साहू, शिवेंद्र निषाद, किशन यादव, मंजुलता भोई, पार्वती जसवाल, चित्रलेखा साहू, कामोदनी निषाद, पुष्पा निषाद और अंजनी भट्ट प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस नए आंगनबाड़ी केंद्र से क्षेत्र की माताओं और बच्चों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब बच्चों को पोषण आहार, टीकाकरण और प्राथमिक शिक्षा की सुविधाएं नजदीक में ही उपलब्ध होंगी। साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य और जनकल्याण योजनाओं की जानकारी भी आसानी से मिलेगी।

https://youtu.be/ZBXsdSCy-w8?si=5kE9lIKV7i63oeUw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india