छत्तीसगढ़

Raipur News: रायपुर में न्यूड पार्टी का मामला: पुलिस ने कसा शिकंजा, दो संदेही हिरासत में, जांच जारी

राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए न्यूड पार्टी आयोजन के पोस्ट ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। इंस्टाग्राम पर सिनफुल राइटर नामक आईडी से शनिवार को होने वाली कथित न्यूड पार्टी का पोस्ट डालते ही पुलिस हरकत में आ गई।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए न्यूड पार्टी आयोजन के पोस्ट ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। इंस्टाग्राम पर सिनफुल राइटर नामक आईडी से शनिवार को होने वाली कथित न्यूड पार्टी का पोस्ट डालते ही पुलिस हरकत में आ गई।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: अग्रसेन जयंती समारोह: ‘तोल मोल के बोल’ में 200 जोड़ों की भागीदारी, विजेता टीम को मिला डायमंड सेट – बच्चों ने सुपर डांस में बिखेरी चमक

पोस्ट में 18 प्लस कपल्स और महिलाओं के शामिल होने की बात लिखी गई थी। यह जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। खबर मीडिया में प्रमुखता से आने के बाद पुलिस ने इस मामले में 2 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस की कसावट के बीच दोनों संदेही अपनी सफाई देने के लिए खुद एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे।
राजनीति और विरोध भी तेज
मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। कांग्रेस, शिवसेना सहित कई सामाजिक संगठनों ने एसएसपी रायपुर को ज्ञापन सौंपकर शहर में ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने और आयोजकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Raipur News:शराबी शिक्षक होंगे बर्खास्त: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की सख्त चेतावनी

पहले भी हो चुके हैं विवादित आयोजन
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले विधानसभा रोड स्थित एक क्लब में फेक वेडिंग पार्टी आयोजित की गई थी, जिसका विरोध बजरंग दल और अन्य संगठनों ने किया था। वहीं, कुछ क्लबों और होटलों में रेव पार्टी जैसे आयोजन कर शहर की शालीनता को ठेस पहुंचाने की कोशिशें भी सामने आ चुकी हैं।
पुलिस का कहना है कि कई आयोजनों की आड़ में ड्रग्स और अवैध गतिविधियों का कारोबार भी पनप रहा है। इसलिए ऐसे आयोजनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: पुलिस विभाग में गाड़ियां लगाने के नाम पर ठगी : दर्जनभर लोगों से 40 लाख की रकम हड़पी

सवालों के घेरे में राजधानी की छवि
भगवान श्रीराम की ननिहाल कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस तरह के आयोजन होना समाज और संस्कृति पर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस न्यूड पार्टी के पीछे असली आयोजकों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *