News

Number Plate Colours Meaning in India: रंगों में छुपी है गाड़ियों की पूरी पहचान, जानिए अलग-अलग रंगों के नंबर प्लेट का क्या होता है असली मतलब।

भारत में गाड़ियों की नंबर प्लेट के अलग-अलग रंग क्या बताते हैं? सफेद, पीली, हरी, नीली और काली नंबर प्लेट का मतलब और उपयोग आसान भाषा में जानें।

Number Plate Colours Meaning in India:  भारत में सड़कों पर चलने वाले हर वाहन की पहचान उसकी नंबर प्लेट से होती है। यह सिर्फ एक रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होती, बल्कि इसके रंग से यह साफ पता चलता है कि वाहन किस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। निजी गाड़ी, टैक्सी, इलेक्ट्रिक वाहन या फिर सेना से जुड़ा वाहन—हर कैटेगरी के लिए अलग रंग की नंबर प्लेट तय की गई है। मोटर व्हीकल नियमों के अनुसार इन रंगों का पालन करना अनिवार्य है।

सफेद नंबर प्लेट 

सफेद रंग की नंबर प्लेट भारत में सबसे अधिक देखने को मिलती है। इस प्लेट पर काले रंग में अक्षर और नंबर लिखे होते हैं। इस तरह की नंबर प्लेट उन वाहनों को दी जाती है, जिनका उपयोग केवल निजी कामों के लिए किया जाता है। निजी कार, बाइक और स्कूटर इसी श्रेणी में आते हैं।

पीली नंबर प्लेट 

पीले रंग की नंबर प्लेट व्यावसायिक वाहनों की पहचान होती है। इस प्लेट पर काले रंग में नंबर लिखे होते हैं। टैक्सी, बस, ट्रक, ऑटो और अन्य कमर्शियल वाहनों पर यही नंबर प्लेट लगाई जाती है। इन वाहनों का उपयोग यात्रियों या सामान ढोने जैसे व्यवसायिक कामों के लिए किया जाता है।

हरी नंबर प्लेट

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेट जारी की जाती है।

  • हरी प्लेट पर सफेद अक्षर: निजी उपयोग में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहन।
  • हरी प्लेट पर पीले अक्षर: कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन, जैसे ई-टैक्सी या ई-रिक्शा।
    यह प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों को अन्य वाहनों से अलग पहचान देने के लिए बनाई गई है।

लाल नंबर प्लेट 

लाल रंग की नंबर प्लेट अस्थायी होती है। इस प्लेट पर सफेद रंग में अक्षर लिखे होते हैं। नई गाड़ी खरीदने के बाद स्थायी रजिस्ट्रेशन मिलने तक इस नंबर प्लेट का उपयोग किया जाता है। रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही इसे हटाना जरूरी होता है।

नीली नंबर प्लेट 

नीली रंग की नंबर प्लेट पर सफेद अक्षर राजनयिक वाहनों के लिए होते हैं। विदेशी दूतावास, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और अन्य देशों के अधिकारियों की गाड़ियों पर यह प्लेट लगाई जाती है। इनमें अक्सर “CD” (Country Diplomat) या “UN” (United Nations) जैसे कोड लिखे होते हैं।

काली नंबर प्लेट तीर के निशान के साथ 

यह नंबर प्लेट बहुत ही कम देखने को मिलती है। काली प्लेट पर तीर का निशान सैन्य वाहनों की पहचान होता है। इन वाहनों का संचालन रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत होता है और इन्हें विशेष नियमों के तहत जारी किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india