छत्तीसगढ़
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न केंद्रीय मंत्री तोखन साहू रहे मुख्य अतिथि
14 सितंबर 2025 को होटल कोर्टयार्ड मैरियट, बिलासपुर में छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू उपस्थित रहे। उनके सानिध्य में चैंबर की पूर्ण कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण किया।

BILASPUR NEWS.14 सितंबर 2025 को होटल कोर्टयार्ड मैरियट, बिलासपुर में छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू उपस्थित रहे। उनके सानिध्य में चैंबर की पूर्ण कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण किया।
समारोह में बिलासपुर के अलावा कोरबा, रायपुर, रायगढ़, खरसिया, चाम्पा, मुंगेली, तखतपुर, अकलतरा से चैंबर के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। उद्योग जगत, व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी और बिलासपुर अध्यक्ष भागचंद बजाज के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर नवदीप अरोरा, राम सुखीजा, अनिल वाधवानी, राहुल सोनथलिया, अविनाश आहुजा, शंकर मनचंदा, दीपक पटेल, धीरज रोहरा, अभिषेक विधानी, हेमंत जीवनानी, राहुल छुगानी, जीतू चौबे, दयानंद तीर्थानी, महीतोष सराफ, संजय मित्तल सहित अनेक पदाधिकारियों व सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।
इसके अलावा नारायण उभरानी, कमल बजाज, विनोद मेघानी, अनिल सलूजा, कमल सराफ, हर्षदीप होरा, मनोहर पमनानी, राजू धमेचा, जीतेंद्र गांधी, तेजपाल सिंह सलूजा और राकेश मनदानी समेत शहर की कई गणमान्य हस्तियां भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष के साथ पूरी कार्यकारिणी का विशेष योगदान रहा।