Bilaspur News:एक क्लिक ने उड़ा दिए सपने: क्रेडिट-कार्ड वादे पर ऐप डाउनलोड कर महिला के खाते से निकले ₹1.69 लाख
क्रेडिट-कार्ड दिलाने के लालच में मिली एक लिंक ने सिटी-पार्क कॉलोनी की के.एल. नरसिम्हा राव की ज़िंदगी झटके में बदल दी। 22 अक्टूबर को व्हाट्सएप पर आए फ़र्जी ऐप लिंक को खोलते ही उनका फोन हैक हो गया और बैंक खाते से कुल ₹1,69,350 ट्रांसफ़र कर लिए गए।

BILASPUR NEWS. क्रेडिट-कार्ड दिलाने के लालच में मिली एक लिंक ने सिटी-पार्क कॉलोनी की के.एल. नरसिम्हा राव की ज़िंदगी झटके में बदल दी। 22 अक्टूबर को व्हाट्सएप पर आए फ़र्जी ऐप लिंक को खोलते ही उनका फोन हैक हो गया और बैंक खाते से कुल ₹1,69,350 ट्रांसफ़र कर लिए गए।
घटना के मुताबिक अभियुक्तों ने खुद को बैंक कर्मी बताकर पीड़िता से उसके पैन कार्ड सहित व्यक्तिगत जानकारियाँ ऐप में दर्ज कराने को कहा। जानकारी भरते ही ठगों ने मोबाइल कंट्रोल कर नेट-बैंकिंग और UPI के माध्यम से रकम निकाल दी — पहले बंधन बैंक खाते में ₹1,51,000, फिर अलग-अलग किश्तों में ₹18,350 भेज दिए गए।
तुरंत शिकायत पर नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) को सूचित किया गया; जांच में प्रारंभिक रूप से ₹25,377 होल्ड करने में सफलता मिली। थाना सरकंडा ने दोनों मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
विशेष सूचनाएँ व चेतावनी:
- पुलिस ने कहा है कि किसी भी अनजान लिंक या ऐप को डाउनलोड न करें।
- बैंक/UPI-संबंधी जानकारी, OTP, पिन, या पैन जैसी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को साझा न करें।
- संदिग्ध लेन-देन दिखते ही बैंक व साइबर हेल्पलाइन को तुरंत सूचित करें।





