छत्तीसगढ़

Bilaspur News:ऑनलाइन रिश्ते का खतरनाक मोड़: साइबर ब्लैकमेलिंग ने ले ली गौरव की जान

ऑनलाइन रिश्तों के बढ़ते दौर में भरोसा कब टूटकर जानलेवा बन जाए, इसका ताज़ा उदाहरण उस्लापुर रेलवे ट्रैक पर मिली गौरव सवन्नी की लाश ने दिया था। डेढ़ महीने तक यह मामला रहस्य बना रहा कि आखिर एक सामान्य जीवन जी रहा युवा अचानक आत्महत्या क्यों कर लेता है? अब पुलिस जांच ने इस पूरे प्रकरण को एक साइबर ब्लैकमेलिंग केस में बदल दिया है।

BILASPUR NEWS. ऑनलाइन रिश्तों के बढ़ते दौर में भरोसा कब टूटकर जानलेवा बन जाए, इसका ताज़ा उदाहरण उस्लापुर रेलवे ट्रैक पर मिली गौरव सवन्नी की लाश ने दिया था। डेढ़ महीने तक यह मामला रहस्य बना रहा कि आखिर एक सामान्य जीवन जी रहा युवा अचानक आत्महत्या क्यों कर लेता है? अब पुलिस जांच ने इस पूरे प्रकरण को एक साइबर ब्लैकमेलिंग केस में बदल दिया है।

ये भी पढ़ें:Dhamtari News:धर्मांतरण का लालच देकर दरिंदगी, महिला ने चार आरोपियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, गौरव एक ऑनलाइन रिश्ते में दिल्ली निवासी प्रियंका सिंह के संपर्क में आया था। दोनों के बीच बातचीत और नज़दीकियां बढ़ीं, लेकिन समय के साथ यह रिश्ता तनाव में बदल गया। पुलिस की जांच बताती है कि प्रियंका कथित रूप से गौरव को डिजिटल तरीके से ब्लैकमेल कर रही थी—कॉल, चैट और धमकियों के माध्यम से।

ये भी पढ़ें:Bhilai News:मैत्रीबाग पर मंडरा रहा निजीकरण का साया, भिलाई की धरोहर को बचाने सड़क पर उतरने की तैयारी

पुलिस को गौरव के मोबाइल, चैट और पर्स से मिले सुसाइड नोट ने यह स्पष्ट किया कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था। प्रियंका द्वारा “झूठे मामलों में फँसाने” की धमकियों ने उसका जीवन असहनीय बना दिया था।

थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि यह मामला केवल एक प्रेम संबंध का विवाद नहीं, बल्कि युवाओं में बढ़ती डिजिटल इमोशनल एक्सप्लॉइटेशन का गंभीर उदाहरण है। डिजिटल चैट और साक्ष्यों के आधार पर नोएडा निवासी प्रियंका सिंह के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:Durg News: रेलवे गैंगमैन बना फाइनेंशियल ठग, शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 40 से अधिक कर्मचारियों से करोड़ों लेकर फरार

पुलिस अब इसे साइबर ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना के केस के तौर पर आगे बढ़ा रही है—ताकि ऐसे मामलों में समय रहते हस्तक्षेप कर किसी और युवा को जीवन खोने से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india