छत्तीसगढ़
Raipur News: छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान-अफगानिस्तान की ड्रग्स सप्लाई का पर्दाफाश, दो युवतियां समेत 5 गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 57 लाख रुपए की हेरोइन के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल हैं। यह गैंग पंजाब से हेरोइन मंगाकर रायपुर में सप्लाई करता था। जांच में खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली ड्रग्स की खेप पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पंजाब के रास्ते लाई जाती थी।

RAIPUR NEWS. रायपुर पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 57 लाख रुपए की हेरोइन के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल हैं। यह गैंग पंजाब से हेरोइन मंगाकर रायपुर में सप्लाई करता था। जांच में खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली ड्रग्स की खेप पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पंजाब के रास्ते लाई जाती थी।
ये भी पढ़ेंः Raipur News: खून से खत और मेहंदी से संदेश: 10 सूत्रीय मांगों को लेकर NHM कर्मचारियों का अनोखा विरोध
गिरफ्तार आरोपियों में ड्रग्स सप्लायर मनमोहन सिंह उर्फ जग्गू, उसकी पत्नी जसप्रीत कौर, दिव्या जैन, नितिन पटेल और विजय मोटवानी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, यह सभी रायपुर के हीरापुर इलाके आरडीए कॉलोनी में रहकर ड्रग्स का धंधा कर रहे थे।
ऐसे हुआ पर्दाफाश
एसएसपी डॉ. लाल उमेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय मोटवानी ड्रग्स लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। उसे पकड़ने के बाद पूछताछ में पूरा नेटवर्क सामने आ गया और फिर पूरे गैंग को गिरफ्तार किया गया।
डिजिटल तरीके से होती थी ड्रग्स सप्लाई
गिरफ्तार आरोपियों का तरीका बेहद शातिर था।
सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर QR कोड के जरिए पेमेंट ली जाती थी।
भुगतान के बाद ड्रग्स को किसी जगह छुपाकर उसकी वीडियो लोकेशन ग्राहक को भेजी जाती थी।
ग्राहक वहीं से ड्रग्स उठा लेता था।
आरोपियों का सीधा ग्राहक से संपर्क नहीं होता था, केवल पुराने ग्राहकों के रेफरेंस से नए खरीदार जुड़ते थे।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: कांग्रेस पार्षद दंपति पर FIR: विकास भवन घेराव का मामला
आरोपियों की पृष्ठभूमि
गिरफ्तार युवती दिव्या जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट की छात्रा है, लेकिन दोस्तों के साथ जुड़ने की वजह से अब पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं जसप्रीत कौर आरोपी जग्गू की पत्नी है। दोनों की हाल ही में शादी हुई थी, मगर गुनाह के जरिए फायदा कमाने के लालच ने इन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: साढ़े 3 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर बनाया निवेशकों को शिकार
इंटरनेशनल लिंक की जांच
एसएसपी ने कहा कि ड्रग्स सप्लाई का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन हो सकता है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पंजाब, और फिर पंजाब से छत्तीसगढ़ तक यह नेटवर्क फैला हुआ था। पुलिस अब इस गैंग के बड़े नेटवर्क और सप्लायर तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है।