Crime news: सुंदर बच्चों को देखकर पानी में डुबोकर मार डालती थी महिला — अपने ही बेटे को भी नहीं छोड़ा!
Crime news: हरियाणा के पानीपत जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। एक महिला, जिसे पुलिस अब साइको किलर बता रही है, इसने खूबसूरत दिखने वाले बच्चों को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसे उनका सौंदर्य पसंद नहीं था।

Crime news: हरियाणा के पानीपत जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। एक महिला, जिसे पुलिस अब साइको किलर बता रही है, इसने खूबसूरत दिखने वाले बच्चों को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसे उनका सौंदर्य पसंद नहीं था। दिल दहला देने वाली बात यह है कि उस महिला ने अपने ही बेटे की हत्या भी इसी वजह से कर दी थी, ताकि किसी को उस पर शक न हो।
शादी समारोह में मिली 6 साल की बच्ची की लाश
1 दिसंबर को नौल्था गांव में एक शादी समारोह के दौरान स्टोर रूम में पानी से भरे टब में छह वर्षीय विधि का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभ में यह हादसा लगा, लेकिन पुलिस की जांच ने पूरा मामला उलट दिया। कुछ ही देर के अंदर यह पता चला कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि योजनाबद्ध हत्या थी।
महिला ने कबूल किए कई हत्याओं के राज
सीआईए-वन टीम ने मामले की गहराई से जांच की और महज 36 घंटे में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया—
उसने अब तक 3 बच्चों की हत्या की है, जिनमें उसका अपना बेटा भी शामिल है।
उसने पुलिस को बताया कि जब भी उसे कोई बच्चा उससे ज्यादा सुंदर लगता था, वह उसे पानी में डुबोकर मार देती थी। उसकी “टारगेट लिस्ट” में खूबसूरत बच्चियां सबसे ऊपर होती थीं।
परिवारों ने समझा था इत्तेफाकिया मौतें
हत्या करने के बाद महिला मामले को इतना सामान्य बना देती थी कि परिजनों को मौतें हादसा लगती थीं। इसी वजह से किसी को कभी शक नहीं हुआ। लेकिन विधि की मौत ने उसके काले राज खोल दिए।
कहां की है महिला?
आरोपी महिला मूल रूप से सिवाह गांव की रहने वाली है और सोनीपत जिले के बोहड़ गांव में उसकी शादी हुई थी। पुलिस अब उसे अदालत में पेश कर आगे की रिमांड पर ले रही है ताकि बाकी हत्याओं की पूरी पड़ताल की जा सके।








