छत्तीसगढ़
Bilaspur News: खड़ी बस बनी मौत की वजह, कार पेड़ से टकराई, ! देखें video
युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार सुबह उस वक्त हुआ, जब युवक अपने दोस्तों के साथ कार से कहीं जा रहा था। मृतक की पहचान मेहल कौशिक, पिता मनीराम कौशिक, निवासी कुड़ूदन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह 5 से 6 बजे के बीच जिस सड़क पर यह हादसा हुआ, वहां रोजाना भारी संख्या में बसें खड़ी कर दी जाती हैं। इसी कारण सड़क सकरी हो जाती है।

BILASPUR NEWS. कुदुदंड निवासी मेहल कौशिक की हादसे मौत हो गई। एक युवक की हालत गंभीर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक का पता नहीं चल पाने की भी बात सामने आ रही है हादसा शनिवार सुबह उस वक्त हुआ, जब युवक अपने दोस्तों के साथ कार से कहीं जा रहा था।
ये भी पढ़ें:Raipur News: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सौम्या चौरसिया फिर जेल पहुंचीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा
मृतक की पहचान मेहल कौशिक, पिता मनीराम कौशिक, निवासी कुड़ूदन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह 5 से 6 बजे के बीच जिस सड़क पर यह हादसा हुआ, वहां रोजाना भारी संख्या में बसें खड़ी कर दी जाती हैं। इसी कारण सड़क सकरी हो जाती है।
मोहल्ले वालों का कहना है कि बसों से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेहल कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: सुबह 7 बजे बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश, बिलासपुर के जवड़ा पारा में नाश्ता दुकानदार से बदमाशी
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार सड़क पर बसों की अवैध पार्किंग की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे के बाद से एक युवक का पता नहीं चल पाने की भी बात सामने आ रही है, जिसकी तलाश जारी है।








