छत्तीसगढ़

Kondagaon News: फिल्म देखकर लौट रहे थे… खड़ा ट्रक बना काल: स्कॉर्पियो चकनाचूर, 6 की मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में देर रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

KONDAGAON NEWS. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 18 नवम्बर की देर रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

ये भी पढ़ें:Jagdalpur News:हिड़मा की मौत से हिला नक्सली तंत्र! देवजी–गणपति समेत टॉप कमांडरों पर कसा शिकंजा

स्कॉर्पियो में दो परिवारों के कुल 11 लोग सवार थे, जो मूवी देखकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अधिकांश यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क पर खड़ा ट्रक बिना किसी रिफ्लेक्टर या संकेत के था। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू में मदद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे में मृतकों के नाम इस प्रकार हैं—नूतन माड़वी, भूपेंद्र माड़वी, रूपेश माड़वी, नूतन मांझी, शत्रुघ्न मांझी ये सभी लोग मूवी देखकर लौट रहे थे। कार में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। अभी एक के नाम की पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:Raipur News: CM विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान: अब 200 यूनिट तक हाफ होगा बिजली बिल

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सड़क किनारे बिना रिफ्लेक्टर और बिना चेतावनी के खड़ा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india