Bilaspur News: अग्रसेन जयंती समारोह में महिलाओं और बच्चों की बढ़ी भागीदारी 150 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
अग्रवाल समाज के तत्वावधान में चल रहे अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

BILASPUR NEWS.अग्रवाल समाज के तत्वावधान में चल रहे अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:पादरी-पास्टर के प्रवेश पर रोक के खिलाफ दाखिल PIL खारिज, HC ने पंचायत प्रस्ताव को दी हरी झंडी
समारोह के दौरान बत्तीसी ट्रे सजाओ, सामान्य ज्ञान, सांप-सीढ़ी, लूडो और लकी गेम (किस्मत आजमाओ) जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बत्तीसी ट्रे सजाओ प्रतियोगिता में समाज की महिलाओं ने बेटी के भात संस्कार की परंपरा को दर्शाते हुए थालियों को आकर्षक ढंग से सजाया। इस प्रतियोगिता में 25 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। वहीं, लूडो और सांप-सीढ़ी प्रतियोगिताओं में बच्चों के साथ महिलाओं ने भी जमकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बुद्धि परीक्षण दिया। कुल मिलाकर 150 से अधिक प्रतिभागियों ने इन खेलों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। लकी गेम प्रतियोगिता में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपनी किस्मत आजमाई और कार्यक्रम का आनंद उठाया।
ये भी पढ़ें:Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध से भड़का युवा आंदोलन, दंगों में 19 की मौत, आगजनी और प्रधानमंत्री का इस्तीफा
कार्यक्रम की सफलता पर अग्रवाल सभा बिलासपुर के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि समाज की महिलाएं, युवा और बच्चे खेल और ज्ञान की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर सचिव सुनील सोंथालिया, ओम मोदी, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, महेश गुप्ता, सुनील सुल्तानिया, अन्यय बजाज सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल व सचिव वंदना जाजोदिया के साथ विनीता केजरीवाल, मधु बगाड़िया, सीमा गर्ग, निशा मोदी, प्रियंका अग्रवाल, खुशबू बुधिया, सीमा अग्रवाल, तान्या जाजोदिया, रेखा गोयल, प्रीति मित्तल, पूनम अग्रवाल और रितु बुधिया का योगदान सराहनीय रहा।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: MBBS एडमिशन में फर्जीवाड़ा: बिलासपुर में 3 छात्राओं का प्रवेश रद्द, BJP नेता की भतीजी भी शामिल, FIR दर्ज
अग्रवाल नवयुवक समिति की ओर से अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सचिव सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोनिल निशानियां समेत कपिल जाजोदिया, अंशुमान जाजोदिया, विपिन जाजोदिया, अश्विन जाजोदिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, नमन मोदी, भावेश अग्रवाल और गौतम अग्रवाल उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर 22 सितंबर को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार वितरण किया जाएगा।