PENDRA NEWS: शराब के नशे में स्कूल पहुंचा व्यायाम शिक्षक,वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड
PENDRA NEWS: गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक व्यायाम शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीसार के व्यायाम शिक्षक उत्तम सिंह को निलंबित कर दिया है।

PENDRA NEWS. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक व्यायाम शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीसार के व्यायाम शिक्षक उत्तम सिंह को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानाचार्य द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद शिक्षक के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत निलंबन आदेश जारी किया।
निलंबन अवधि में उत्तम सिंह का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, गौरेला का कार्यालय निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
पूरे मामले की शुरुआत उस वीडियो से हुई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में उत्तम सिंह खुद शराब पार्टी में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए दिखाई दे रहे थे।
वायरल वीडियो के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में नाराजगी भी बढ़ गई है। मामला शिक्षा विभाग तक पहुंचने पर अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई कर दी।








