News
Mirjapur News:सावधानी की एक चूक और मौत ने घेर लिया: मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आकर श्रद्धालुओं की मौत
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ स्नान के लिए घरों से निकले श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार सुबह मिर्जापुर जिले में मातम में बदल गई। चुनार रेलवे स्टेशन पर गलत साइड उतरने की वजह से हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब कुछ यात्री प्लेटफॉर्म की ओर जाने के बजाय सीधे पटरी की तरफ से नीचे उतर गए, इसी दौरान कालका-हावड़ा एक्सप्रेस (नेताजी एक्सप्रेस) तेज रफ्तार से मेन लाइन से गुजर रही थी और यात्री उसके चपेट में आ गए।

MIRJAPUR NEWS. कार्तिक पूर्णिमा के शुभ स्नान के लिए घरों से निकले श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार सुबह मिर्जापुर जिले में मातम में बदल गई। चुनार रेलवे स्टेशन पर गलत साइड उतरने की वजह से हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब कुछ यात्री प्लेटफॉर्म की ओर जाने के बजाय सीधे पटरी की तरफ से नीचे उतर गए, इसी दौरान कालका-हावड़ा एक्सप्रेस (नेताजी एक्सप्रेस) तेज रफ्तार से मेन लाइन से गुजर रही थी और यात्री उसके चपेट में आ गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कई शव क्षत-विक्षत हो गए। स्टेशन और ट्रैक पर लंबी दूरी तक खून फैला दिखाई दिया।
कैसे हुआ हादसा
- चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस (13309) चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची थी।
- प्लेटफॉर्म से बाहर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज मौजूद था, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण कुछ श्रद्धालु पटरी की तरफ से उतरने लगे।
- उसी समय दूसरी ओर से कालका-हावड़ा एक्सप्रेस (12311) मेन लाइन से गुजर रही थी।
- ट्रेन की चपेट में आने से 3-8 लोगों की मौत की पुष्टि सूत्रों द्वारा की जा रही है।
गंगा स्नान जा रहे थे श्रद्धालु
हादसे के समय अधिकांश लोग कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाट की ओर बढ़ रहे थे। भीड़ और जल्दबाज़ी ने हादसे को दुर्घटना से त्रासदी में बदल दिया।
रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि:
- स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज और प्लेटफॉर्म का उपयोग करें।
- गलत साइड उतरना अपराध के साथ-साथ जानलेवा भी है।
- भीड़ प्रबंधन और प्लेटफॉर्म गाइडेंस सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा।






