Raipur News:घड़ियाली आंसुओं से नहीं, विकास के संकल्प से बदले छत्तीसगढ़ की तस्वीर”, राज्योत्सव में PM मोदी का संबोधन
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित भव्य राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वालों ने दशकों तक जनता के साथ अन्याय किया है, अब समय है विकास की राजनीति का।”

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित भव्य राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वालों ने दशकों तक जनता के साथ अन्याय किया है, अब समय है विकास की राजनीति का।”
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य की मजबूत नींव रखी और आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उसी गति को और आगे बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने “मां दंतेश्वरी, मां बम्लेश्वरी और छत्तीसगढ़ महतारी की जय” के साथ भाषण की शुरुआत की और कहा —छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियानों ला हाथ जोड़ के जय जोहार… आज छत्तीसगढ़ राज्य अपन गठन के 25 साल पूरा कर लिया है। मैं इस सफर का साक्षी रहा हूं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 वर्ष पहले बोया गया विकास का बीज अब वटवृक्ष बन चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब 40 हजार किलोमीटर सड़कों का नेटवर्क, 14 मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं हैं।
मोदी ने कहा —पहले छत्तीसगढ़ केवल कच्चे माल के लिए जाना जाता था, अब यह इंडस्ट्रियल पॉवरहाउस बन चुका है। नए एक्सप्रेसवे, रेल और हवाई कनेक्टिविटी राज्य की नई पहचान हैं।”
उन्होंने राज्य के लोगों से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने का आग्रह किया और कहा —यह अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय है। आपकी हथेली में नए सपनों का सूरज उग गया है, यही रोशनी छत्तीसगढ़ के भाग्य का निर्माण करेगी।”
पीएम मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को जनता के सपनों का राज्य बनाकर सौंपा था, और अब यह राज्य देश के विकास में अगली पंक्ति में खड़ा है।
अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमारी सरकार संविधान की आत्मा को ज़मीन पर उतारने का काम कर रही है, न कि केवल उसकी किताब दिखाने का।” उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले 25 सालों में छत्तीसगढ़ देश के विकास का नया इंजन बनेगा।





