छत्तीसगढ़
Bilaspur News: ऑनलाइन वेयरहाउसों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में प्रतिबंधित बटनदार चाकू जब्त
शहर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी और आपराधिक घटनाओं के पीछे ऑनलाइन मंगाए जा रहे हथियारों की भूमिका सामने आने के बाद बिलासपुर पुलिस ने बुधवार को बड़ी और एकसाथ कार्रवाई की। पुलिस की विशेष टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के वेयरहाउस और लॉजिस्टिक सेंटरों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित बटनदार और धारदार चाकू जब्त किए हैं।

BILASPUR NEWS. शहर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी और आपराधिक घटनाओं के पीछे ऑनलाइन मंगाए जा रहे हथियारों की भूमिका सामने आने के बाद बिलासपुर पुलिस ने बुधवार को बड़ी और एकसाथ कार्रवाई की। पुलिस की विशेष टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के वेयरहाउस और लॉजिस्टिक सेंटरों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित बटनदार और धारदार चाकू जब्त किए हैं।
अमेजन, फ्लिपकार्ट सहित कई कंपनियों के गोदामों में दबिश
पुलिस कार्रवाई के दौरान अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, ब्लिंकिट और ब्लू डार्ट जैसी नामी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के गोदामों की गहन जांच की गई। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे चाकू पाए गए, जो कानूनन प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं। पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर लिया है और संबंधित कंपनियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Crime News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बेलतरा का सरकारी स्कूल: उद्घाटन से पहले ही उजाड़ दिया 65 लाख का भवन, पूर्व सरपंच पति और प्रिंसिपल पर FIR
‘किचन नाइफ’ और ‘कैंपिंग टूल’ के नाम पर हथियारों की सप्लाई
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ‘मल्टीपर्पज टूल’, ‘कैंपिंग गियर’ और ‘किचन नाइफ’ के नाम पर घातक स्प्रिंग वाले और बटनदार चाकू बेचे जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल अपराधी और नाबालिग लड़के शहर में वारदातों को अंजाम देने में कर रहे थे।
रिकॉर्ड में गड़बड़ी, कई पैकेट बिना डिक्लेरेशन के
छापेमारी के दौरान कई ऐसे पैकेट मिले जिन पर न तो सही डिक्लेरेशन दर्ज था और न ही स्पष्ट रूप से यह उल्लेख था कि सामान किसने भेजा और किसे डिलीवर किया जाना था। इससे हथियारों की अवैध सप्लाई की आशंका और गहराई है।
ये भी पढ़ें: Fraud News: जमीन सौदे के नाम पर 64 लाख की ठगी, फरार कांग्रेस नेता समेत तीन पर FIR
वेयरहाउस मैनेजरों को तलब, सख्त चेतावनी
एसएसपी रजनीश सिंह ने सभी संबंधित ई-कॉमर्स कंपनियों के वेयरहाउस मैनेजरों को तलब कर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि भविष्य में प्रतिबंधित हथियारों की डिलीवरी पाए जाने पर सीधे कंपनी और वेयरहाउस प्रबंधन को जिम्मेदार माना जाएगा।
तीन महीने का डेटा पुलिस के हवाले
पुलिस ने सभी कंपनियों से पिछले तीन महीनों में चाकू या धारदार हथियार ऑर्डर करने वाले ग्राहकों का पूरा डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस डेटा के आधार पर आगे की जांच और संभावित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।




