छत्तीसगढ़

Bilaspur News: कोनी पुलिस की त्वरित कार्रवाई – 2 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बांस के डंडे से की थी वारदात

थाना कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को महज 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान भरत उर्फ छोटू सोनी (उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम निरतु, थाना कोनी) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा भी जप्त किया है।

BILASPUR NEWS. थाना कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को महज 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान भरत उर्फ छोटू सोनी (उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम निरतु, थाना कोनी) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा भी जप्त किया है।

ये भी पढ़ें:Raipur News: “बर्खास्तगी से भड़का आंदोलन : 33 जिलों के 16 हज़ार NHM कर्मचारी देंगे सामूहिक इस्तीफा”

मामला ग्राम निरतु का है। 4 सितंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे प्रार्थी उत्तरा मरावी ने थाना कोनी पहुंचकर सूचना दी कि ग्राम निरतु में मीना यादव के घर के पास सीसी रोड पर कोमल खैरवार (उम्र 40 वर्ष) मृत अवस्था में पड़ा है और उसके सिर में गंभीर चोट है। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिना वजह पति से दूरी बनाना मानसिक क्रूरता”, हाईकोर्ट ने दी तलाक की मंजूरी, SECL अफसर पत्नी को देगा 15 लाख गुज़ारा-भत्ता

मृतक की बेटी केसरी खैरवार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की हत्या गांव के ही भरत सोनी ने की है। इस पर थाना कोनी में धारा 103(1) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिलासपुर में HSRP का स्लो ट्रैक: 4.82 लाख में सिर्फ 77 हजार गाड़ियों में नंबर प्लेट, 25 सितंबर तक अनिवार्य”

पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी भरत उर्फ छोटू को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 3 सितंबर की रात लगभग 8 बजे मृतक कोमल खैरवार से गाली-गलौज को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपी ने हाथ मुक्कों और बांस के डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india