छत्तीसगढ़

Bilaspur News: सड़कों के गड्ढों ने खोली सरकार की पोल, शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं से नाराज़ कांग्रेस ने उठाई आवाज़

बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और खराब रोड़ कंडीशन को लेकर कांग्रेस अब खुलकर सड़क पर उतर आई है। पार्टी ने दावा किया कि शहर का अधिकांश हिस्सा गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिससे रोजमर्रा की आवाजाही ही नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और खराब रोड़ कंडीशन को लेकर कांग्रेस अब खुलकर सड़क पर उतर आई है। पार्टी ने दावा किया कि शहर का अधिकांश हिस्सा गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिससे रोजमर्रा की आवाजाही ही नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: सड़कों पर स्टंट और हथियारों के साथ बर्थ-डे पार्टी… हाईकोर्ट सख्त, कहा— दिखावा बंद करो, सख्त कार्रवाई करो

शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता मोपका–धान मंडी मार्ग पर एकत्र हुए और सड़क सुधारो, जनता बचाओ अभियान की शुरुआत की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जर्जर सड़कों पर जिम्मेदार मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की तस्वीरें लगाकर प्रतीकात्मक विरोध किया।

गड्ढे दुर्घटनाओं की फैक्ट्री बन गए हैं” — कांग्रेस

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि शहर के हर मोहल्ले, हर वार्ड में सड़कें टूट चुकी हैं। खराब सड़कें अब सिर्फ असुविधा नहीं, बल्कि दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन गई हैं। उन्होंने कहा—बच्चे तक सुरक्षित नहीं, स्कूल जाते समय फिसलकर गिरने की घटनाएँ बढ़ीं, बाइक सवार रोज चोटिल हो रहे, एम्बुलेंस तक फंस रही हैं और सरकार सिर्फ घोषणाओं में व्यस्त है।

ये भी पढ़ें:Durg News:नौकरी का सपना दिखाकर 33 लाख उड़ा दिए: रेलवे मालगाड़ी में पोस्टिंग का झांसा, 28 बेरोजगार ठगे; पिता–पुत्र गैंग गिरफ्तार

100 करोड़ की सुनसान सड़क… जनता की नहीं, खास लोगों की सुविधा के लिए”

कांग्रेस ने यह सवाल उठाया कि जब शहर की मुख्य सड़कों की हालत बदतर है, तब सरकार अरपा नदी किनारे सुनसान इलाके में 100 करोड़ की सड़क क्यों बना रही है? कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह सड़क आम जनता नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई जा रही है।

गड्ढों को मापा, वीडियो रिकॉर्ड किए — जनता के सबूत लेकर सड़क पर उतरे

प्रदर्शनकारियों ने पहले शहरभर में गड्ढों की तस्वीरें और वीडियो जुटाए, और फिर उन्हें जनता और मीडिया के सामने पेश किया। कई जगहों पर तो गड्ढों की गहराई घुटनों से ऊपर निकली। कांग्रेसी नेताओं ने कहा—यह अब राजनीति का मुद्दा नहीं, जनता की सुरक्षा का सवाल है। सरकार को तुरंत सड़क मरम्मत का रोडमैप जारी करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:Raipur News:छत्तीसगढ़ को मिला सबसे युवा महाधिवक्ता, विवेक शर्मा की नियुक्ति, रिटायर्ड हाईकोर्ट जज के बेटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india