छत्तीसगढ़
		
	
	
Pendra News: प्रसव के दौरान ऑपरेशन थिएटर का निजी वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप – पुलिस जांच में जुटी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अस्पताल में आदिवासी महिला के प्रसव के दौरान ऑपरेशन थिएटर का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। इस गंभीर मामले ने न केवल स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

PENDRA NEWS. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अस्पताल में आदिवासी महिला के प्रसव के दौरान ऑपरेशन थिएटर का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। इस गंभीर मामले ने न केवल स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
ये भी पढ़ें: Janjgir News: 10 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला नौकर, इंस्टाग्राम मैसेज से दिया था इशारा
जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले से एक आदिवासी महिला प्रसव के लिए जिला अस्पताल आई थी। उसका प्रसव ऑपरेशन थिएटर में हुआ, लेकिन इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई।

पीड़ित महिला के पति ने इस संबंध में गौरेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Raipur News: न्यूड पार्टी का काला सच: आयोजक, फार्म हाउस मालिक समेत 7 गिरफ्तार
सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक (सिविल सर्जन) डॉ. देवेंद्र सिंह पैकरा ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का ही है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है, जिसके लिए विशेष जांच टीम गठित की गई है। दोषियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। जल्द ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: छुट्टी के दिन विशेष सुनवाई, करंट हादसे में 2 मासूमों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही और गोपनीयता को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की जांच कब तक दोषियों तक पहुंचती है या फिर यह मामला केवल सुर्खियों तक सीमित रह जाएगा।
				
				 
					 
					






 
					