छत्तीसगढ़

Raigarh News: रायगढ़ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ | 500 रुपये में देह व्यापार, लॉज और मकान में दबिश

Raigarh Sex Racket News in Hindi: खरसिया के लॉज और सूने मकान से सेक्स रैकेट का खुलासा, 500 रुपये में होती थी बुकिंग। पुलिस की दबिश में युवक-युवतियां गिरफ्तार।

Raigarh Sex Racket News Hindi | रायगढ़ देह व्यापार मामला | रायगढ़ सेक्स रैकेट ब्रेकिंग न्यूज़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त लोगों को पकड़ा है। इस कार्रवाई में एक लॉज से चार कपल और एक सूने मकान से तीन महिलाएं व एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है।

लक्ष्मी लॉज में चलता था 500 रुपये में 20 मिनट का सौदा

पुलिस को लगातार खरसिया के लक्ष्मी लॉज में देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के नेतृत्व में टीम ने योजनाबद्ध तरीके से लॉज में दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान लॉज के कमरों में चार कपल आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पूछताछ में सामने आया कि 500 रुपये में 20-25 मिनट के लिए कमरे की बुकिंग होती थी। लॉज संचालक और महिलाओं के बीच कमाई का बंटवारा होता था।

लॉज संचालक मौके से फरार, तलाश जारी

पुलिस छापेमारी के दौरान लॉज संचालक कैलाशचंद्र अग्रवाल मौके से फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त था। पुलिस लॉज के रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल रिकॉर्ड के आधार पर आगे की जांच कर रही है।

सूने मकान से भी पकड़े गए युवक और महिलाएं

लॉज के अलावा, पुलिस को यह भी सूचना मिली कि बिजली ऑफिस के पीछे स्थित एक सूने मकान में भी देह व्यापार चल रहा है। दबिश में पुलिस ने वहां से तीन महिलाएं और एक युवक को पकड़ा। यहां भी सभी लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और पूरे रैकेट का नेटवर्क उजागर करने में जुटी है।

सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप

रायगढ़ में सेक्स रैकेट की इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से ऐसे लॉज और मकानों की नियमित जांच की मांग की है, जो अवैध गतिविधियों के अड्डे बनते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india