Bilaspur News: रेलवे कोचिंग डिपो हादसे के बाद बवाल: घायल श्रमिक के लिए सड़क पर उतरे लोग, DRM ऑफिस का घेराव
रेलवे कोचिंग डिपो में OHE तार की चपेट में आकर झुलसे श्रमिक के इलाज और आर्थिक मदद की मांग को लेकर अब आंदोलन तेज हो गया है।

बिलासपुर। रेलवे कोचिंग डिपो में OHE तार की चपेट में आकर झुलसे श्रमिक प्रताप वर्मन के इलाज और आर्थिक मदद को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को परिजनों और समाज के लोगों ने DRM ऑफिस का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और रेलवे प्रशासन व ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया।
हादसे के बाद से अब तक न तो रेलवे प्रशासन और न ही ठेकेदार ने प्रताप वर्मन और उसके परिवार को किसी तरह की आर्थिक मदद दी है। इसी लापरवाही के खिलाफ बुधवार को परिजनों और समाज के लोगों ने एकजुट होकर DRM ऑफिस का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर घायल श्रमिक के इलाज का पूरा खर्च रेलवे से उठाने, परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद से अब तक न तो रेलवे प्रशासन और न ही ठेकेदार ने पीड़ित परिवार की कोई आर्थिक मदद की है। आक्रोशित लोगों ने घायल श्रमिक का पूरा इलाज रेलवे से कराने, परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग रखी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द मदद नहीं दी गई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
लोगों ने रेलवे अफसरों पर ठेकेदार को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में अफसर और ठेकेदार दोनों की लापरवाही सामने आई है। हादसे की जवाबदेही तय कर दोषियों पर कार्रवाई और ठेका कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।
फिलहाल प्रताप वर्मन जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं और परिजनों के साथ समाज के लोग न्याय और मदद की उम्मीद में आंदोलन की राह पर हैं।