रेलवे स्टेशन होंगे निजी हाथों में: 35 साल की लीज पर जमीनें, युवाओं को मिलेंगे नए रोजगार अवसर
Bilaspur News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे अब अपने स्टेशनों के रखरखाव और खाली पड़ी जमीनों को निजी कंपनियों को सौंपने जा रहा है। इससे न सिर्फ स्टेशन आधुनिक बनेंगे बल्कि युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

Bilaspur News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे अब अपने स्टेशनों के रखरखाव और खाली पड़ी जमीनों को निजी कंपनियों को सौंपने जा रहा है। इससे न सिर्फ स्टेशन आधुनिक बनेंगे बल्कि युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। जानिए कैसे बदलने जा रहा है रेलवे स्टेशन प्रबंधन का ढांचा।
रेलवे स्टेशन होंगे निजी कंपनियों के हवाले – 35 साल की लीज पर जमीनें
रेलवे प्रशासन ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के प्रबंधन और देखरेख को अब निजी हाथों में सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है। इस योजना के तहत रेलवे अपनी खाली पड़ी जमीनों को 35 साल की लीज पर बड़े डवलपर्स और उद्योगपतियों को देगा, ताकि वहां वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स, मल्टीलेवल पार्किंग और यात्रियों के ठहरने के लिए आधुनिक भवन तैयार किए जा सकें।
रेलवे का कहना है कि इस मॉडल से राजस्व में वृद्धि होगी और साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बनेंगे। बिलासपुर मंडल के 18 स्टेशनों पर यह प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है।
निजी हाथों में होगी स्टेशन प्रबंधन की जिम्मेदारी
प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण पांडेय के अनुसार, रेलवे अब “सार्वजनिक-निजी भागीदारी” (PPP मॉडल) के तहत स्टेशन प्रबंधन की नई व्यवस्था ला रहा है। इसके अंतर्गत स्टेशन की सफाई, खानपान, पार्किंग और अन्य सेवाओं का संचालन निजी कंपनियां करेंगी, जबकि ट्रेन संचालन, सुरक्षा और टिकटिंग जैसी मुख्य जिम्मेदारियां रेलवे के पास ही रहेंगी। शुरुआती तौर पर इस पायलट प्रोजेक्ट को बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशनों पर लागू किया जा रहा है।
युवाओं को मिलेंगे स्वरोजगार के नए अवसर
रेलवे ने चार प्रमुख क्षेत्रों में रोजगार सृजन की दिशा में कदम बढ़ाया है —
• टिकट बिक्री केंद्र (ATVM और हाल्ट एजेंट)
• ई-कैटरिंग सेवाएं
• वाटर वेंडिंग मशीन स्टॉल
• पार्सल और कार्गो प्रबंधन सेवाएं
इन सुविधाओं के माध्यम से 1000 से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यात्रियों के लिए “हाल्टिंग बे” सुविधा
भीड़भाड़ कम करने के लिए रेलवे “हाल्टिंग बे” नामक नई व्यवस्था लागू कर रहा है। इसके तहत निजी और कैब सेवाओं को स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया के बाहर कुछ समय के लिए पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। यात्री वहीं से पिक-अप और ड्रॉप की सुविधा ले सकेंगे, जिससे स्टेशन परिसर में अव्यवस्था कम होगी।






