रायपुर में BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर प्राइवेट पार्ट टच करने जैसे यौन शोषण के आरोप, युवती बोली- शादी का वादा कर अब मुकर गए
Raipur News: छत्तीसगढ़ BJYM अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा पर रायपुर की एक युवती ने यौन शोषण और शादी का झूठा वादा करने का आरोप लगाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़िता ने आपबीती सुनाई, वहीं राहुल ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया।

Raipur news: रायपुर में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा पर एक 21 वर्षीय युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि राहुल ने उसे शादी का भरोसा दिलाकर लंबे समय तक संबंध बनाए, लेकिन अब वह वादे से पीछे हट गए हैं। प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवती ने खुलकर मीडिया के सामने अपनी आपबीती साझा की और दावा किया कि राहुल टिकरिहा ने उससे जबरन नजदीकी बढ़ाई, हग और स्मूच किया तथा प्राइवेट पार्ट को टच कराया। युवती के मुताबिक, राहुल ने उससे सेक्स की भी कोशिश की थी, लेकिन उसने उस समय मना कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि राहुल से उसकी जान-पहचान तब हुई थी, जब वह कक्षा 10वीं की छात्रा थी। शुरुआत में एक सामान्य बातचीत से रिश्ता शुरू हुआ, लेकिन धीरे-धीरे राहुल ने लगातार फोन और मैसेज करके उसे परेशान करना शुरू कर दिया। एक अवसर पर जब वह रात में उससे मिलने गई, तो राहुल ने खेत के पास उसे अपने साथ ले जाकर जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। युवती ने कहा कि उसने विरोध किया और स्पष्ट कर दिया कि वह इस तरह के संबंध के लिए तैयार नहीं है, जिसके बाद राहुल ने शादी का वादा किया और रिश्ते को जारी रखने के लिए दबाव डाला।
लड़की का कहना है कि राहुल के साथ रिश्ते की वजह से उसका परिवार भी उससे दूरी बना चुका है। वह अब अकेली पड़ गई है और चाहती है कि राहुल उससे शादी करें ताकि उसकी इज्जत और भविष्य सुरक्षित हो सके। युवती का यह भी कहना है कि राहुल के मुकरने के कारण उसका जीवन असुरक्षा और तनाव में बीत रहा है।
उधर, राहुल टिकरिहा ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है और कांग्रेस द्वारा उनकी छवि को खराब करने की साजिश रची जा रही है। राहुल ने दावा किया कि उन्होंने रायपुर के सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि सच्चाई सामने आएगी और आरोप लगाने वाली युवती के पीछे राजनीतिक ताकतें काम कर रही हैं।
इस पूरे विवाद ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पर लगे आरोपों ने पार्टी की छवि पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को सियासी हथियार के रूप में इस्तेमाल करने में जुट गई है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है।
कानूनी दृष्टिकोण से देखें तो यह मामला बेहद गंभीर है। यदि युवती के आरोप सही पाए जाते हैं, तो राहुल टिकरिहा के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो सकती है। वहीं यदि यह आरोप बेबुनियाद साबित होते हैं, तो इसे राजनीतिक षड्यंत्र और चरित्र हनन माना जाएगा। आने वाले दिनों में पुलिस जांच और कोर्ट की कार्यवाही से ही इस विवाद की सच्चाई सामने आ पाएगी।