Drugs Syndicate का टारगेट बनी College और Party Girls: पहले MD, Cocaine की लत, फिर Goa-Mumbai की हाई प्रोफाइल पार्टीज में Delivery
पहले इन्हें MD(Methamphetamine) और Cocaine की लत लगाई जाती है, फिर इन्हीं से Goa, Mumbai और Raipur की हाई-प्रोफाइल पार्टियों में Drugs सप्लाई करवाई जाती है

Smart vani desk: रायपुर (Raipur) में Drugs Syndicate का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। अब Target पर हैं कॉलेज स्टूडेंट्स और पार्टी में एक्टिव लड़कियां।
पहले इन्हें MD(Methamphetamine) और Cocaine की लत लगाई जाती है, फिर इन्हीं से Goa, Mumbai और Raipur की हाई-प्रोफाइल पार्टियों में Drugs सप्लाई करवाई जाती है।
Raipur NDPS Court Case में पहली बार दो लड़कियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई। इन लड़कियों का नाम नेहा भगत (Neha Bhagat) और प्रिया स्वर्णकार (Priya Swarnkar) है, जिन्हें अब कोर्ट ने Drugs Supply Network का हिस्सा माना है।
क्या है पूरा मामला? (Raipur Drugs Case Full Story)
25 दिसंबर 2022 को रायपुर के Ambuja Mall के पास Special Police Team ने NDPS Act के तहत रेड कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया। Police ने उनके पास से 7.1 ग्राम से ज्यादा Methamphetamine (MD) बरामद की। मौके पर ही FSL टीम ने टेस्ट कर इसकी पुष्टि की।
इनमें से 2 आरोपी लड़कियां थीं — नेहा और प्रिया — जो सिर्फ यूजर नहीं, Active Drug Peddler थीं। इन्होंने Goa और Mumbai की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करना स्वीकार किया। Police Investigation में खुलासा हुआ कि ये लड़कियां Goa और Mumbai की High Profile Parties में Regular जाती थीं।
NDPS Court Verdict: पहली बार महिलाओं को 10 साल की सजा
Raipur NDPS Court ने यह स्पष्ट कर दिया कि Drugs Supply Chain में शामिल महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर सजा मिलनी चाहिए। इसी आधार पर नेहा और प्रिया को 10-10 साल की सजा और 1-1 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया।
विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutor) K.K. Chandrakar ने बताया कि NDPS Act में सजा का प्रावधान पहले से था, लेकिन रायपुर में पहली बार किसी महिला को इतनी कठोर सजा मिली।
College Girls पर क्यों Target करते हैं Drug Mafia?
Drugs Syndicate का तरीका साफ है —
1️⃣ पहले दोस्ती, फिर नशा
2️⃣ Instagram या College में Friendship
3️⃣ Parties में Invite करके MD, LSD, Cocaine से Introduce कराना
4️⃣ धीरे-धीरे Drugs Supply Network में शामिल करना
Social Life और Cool Image दिखाने के लिए लड़कियों को Parties में Active किया जाता है। ऐसी लड़कियों पर आमतौर पर शक नहीं किया जाता, इसी वजह से Drugs Delivery में Use किया जाता है।
Drugs का Psychological Impact:
संकल्प De-Addiction Center के Senior Counselor अजय श्रीवास्तव के अनुसार Drugs सबसे पहले इंसान की Decision Making Power खत्म करता है। नशे के दौरान व्यक्ति को लगता है कि वह पूरी तरह से आजाद है।
प्रिया स्वर्णकार और प्रखर मारवा का कनेक्शन
Priya Swarnkar की दोस्ती पहले Prakhar Marwa से हुई, फिर वो भी Network में शामिल हो गई।
Prakhar Marwa, जो महंगी Cars और High Society Parties के लिए जाना जाता है, हर हफ्ते Goa और Mumbai जाता था और वहां से MD (Methamphetamine) लाता था। Police ने उसके पास से 2.73 ग्राम MD बरामद किया।
क्या असली ड्रग माफिया अभी भी बाहर हैं?
हां, Mumbai-Goa Drugs Syndicate का बड़ा हिस्सा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Police Investigation में साफ हुआ कि Raipur में पकड़े गए आरोपी Local Level Peddlers थे, जबकि असली सप्लायर Mumbai और Goa में छुपे बैठे हैं।