Raipur Murder News: रायपुर में प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, शक में प्रेमी ने चाकू और पत्थर से मार डाला, खेत में फेंका शव
Raipur Murder News: मुस्कान धीवर (16) की उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह सिर्फ शक था कि लड़की किसी और लड़के से बात करती है। आरोपी साहिल धीवर (20) को पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है।

Raipur Murder News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा मुस्कान धीवर (16) की उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह सिर्फ शक था कि लड़की किसी और लड़के से बात करती है। आरोपी साहिल धीवर (20) को पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है।
घुमाने के बहाने ले गया, तालाब के पास खेत में कर दी हत्या
मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार मुस्कान और साहिल के बीच प्रेम संबंध थे। साहिल मुस्कान का दूर का रिश्तेदार भी था। साहिल को शक था कि मुस्कान किसी और लड़के से फोन पर बात करती है। इसी शक में उसने हत्या की साजिश रची। 26 जून को हल्की बारिश के बीच वह मुस्कान को गांव के बाहर घूमाने के बहाने तालाब के पास खेत में ले गया।
तालाब के पास साहिल ने पहले चाकू से गोदकर मुस्कान की हत्या की, फिर पत्थर से सिर कुचल दिया। वारदात के बाद साहिल ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और वहां से भाग निकला।
खेत में मिली लाश, आरोपी की चप्पल और गमछा बने सबूत
27 जून को दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि तोर्रा तालाब के पास खेत में एक नाबालिग लड़की की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान मुस्कान धीवर के रूप में की। घटनास्थल से पुलिस को साहिल की चप्पल और गमछा भी मिले, जिसे उसके पिता ने पहचान लिया।
CCTV फुटेज ने खोला राज, महाराष्ट्र भागने की तैयारी में था आरोपी
पुलिस को एक CCTV फुटेज भी हाथ लगा जिसमें मुस्कान और साहिल बाइक पर साथ जाते दिखे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि साहिल ने अपनी बाइक भाटापारा रेलवे स्टेशन में खड़ी कर दी थी और वह महाराष्ट्र भागने की फिराक में था।
आखिरकार पुलिस ने गोंदिया (महाराष्ट्र) से साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
प्रेम संबंध में शक बना खौफनाक वारदात की वजह
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुस्कान और साहिल के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साहिल को शक था कि मुस्कान किसी और से भी बात करती है। इसी शक में उसने इतनी खौफनाक साजिश रच दी कि मासूम छात्रा की जान चली गई।
फिलहाल पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और आरोपी के मोबाइल की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी रखी है। इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।