Raipur News: छत्तीसगढ़ के सियासी दिग्गजों की एंट्री बिहार चुनाव में, सीएम विष्णु देव साय कल जाएंगे प्रचार यात्रा पर
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे छत्तीसगढ़ के सियासी नेताओं की बिहार में एंट्री शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता अब बिहार की सियासी जंग में अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल बिहार दौरे पर जाएंगे।

RAIPUR NEWS. बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे छत्तीसगढ़ के सियासी नेताओं की बिहार में एंट्री शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता अब बिहार की सियासी जंग में अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल बिहार दौरे पर जाएंगे।
छत्तीसगढ़ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता बिहार चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इनमें उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद संतोष पांडे, बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, मंत्री राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव, विधायक भावना बोहरा और रिकेश सेन जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन को बिहार की बांकीपुर सीट से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। वे 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के कई नेता शामिल होंगे। डिप्टी सीएम अरुण साव नामांकन रैली का हिस्सा बनेंगे। अरुण साव और मंत्री विजय शर्मा का कहना है कि “बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी, जनता का मूड हमारे पक्ष में है।” विजय शर्मा ने कहा कि “हम बिहार में केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जनता के सामने रखेंगे।”
इधर, कांग्रेस ने भी बिहार चुनाव में अपने प्रचार अभियान की तैयारियां तेज कर दी हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता इसलिए बिहार जा रहे हैं क्योंकि उनके प्रभारी वहीं से हैं, इसलिए अपनी उपस्थिति दिखाना जरूरी है।”
बिहार में अब छत्तीसगढ़ के नेताओं की मौजूदगी से राजनीतिक माहौल और दिलचस्प हो गया है। दोनों राज्यों के सियासी दिग्गज एक ही मंच पर आमने-सामने नजर आएंगे, और अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि आखिर जीत की बाजी किसके नाम होगी।