छत्तीसगढ़

Raipur news: पत्नी से विवाद के बाद युवक फंसा महानदी में, SDRF और पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

रायपुर में पत्नी से झगड़े के बाद बीयर पीकर महानदी किनारे सोया युवक अचानक बढ़ते जलस्तर में फंस गया। पुलिस और SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत कर उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया

Raipur news: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। पत्नी से झगड़े के बाद नाराज़ होकर घर से निकला एक शख्स बीयर पीने चला गया। इसके बाद वह आरंग स्थित महानदी पुल के नीचे बने मिट्टी के टीले पर बैठ गया और वहीं नींद लग गई। नींद से जागने पर उसने खुद को चारों ओर से पानी से घिरा पाया। बढ़ते जलस्तर में फंसकर वह मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

स्थानीय लोगों ने जब पुल से नीचे झांककर देखा तो युवक फंसा नजर आया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने SDRF टीम को मौके पर बुलाया। अंधेरा होने के कारण लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल था, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने युवक को रस्सी और क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि युवक का नाम हेमंत (47) है और वह महासमुंद का रहने वाला है। घरेलू विवाद के चलते वह घर से गुस्से में निकला था। बीयर पीकर मिट्टी के टीले पर बैठने के बाद उसे नींद आ गई। इसी दौरान निसदा डैम का गेट खोले जाने से महानदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और वह चारों तरफ से पानी में फंस गया। गनीमत रही कि समय पर मदद पहुंची और उसकी जान बच गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *