रायपुर सूटकेस मर्डर मिस्ट्री: पति-पत्नी ने 48 घंटे तक फ्लैट में छुपाकर रखी लाश, पोहा खिलाकर की गई थी हत्या | जानिए घटना की पूरी डिटेल
वारदात 21 जून को हुई थी, जब एक किशोर की हत्या कर उसकी लाश को 48 घंटे तक फ्लैट में छुपाकर रखा गया और बाद में सीमेंट से भरे सूटकेस में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया गया।Raipur Suitcase Murder Mystery Update in Hindi

Raipur Murder News Latest Update – रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में हुए सनसनीखेज सूटकेस मर्डर केस की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। यह खौफनाक वारदात 21 जून को हुई थी, जब एक किशोर की हत्या कर उसकी लाश को 48 घंटे तक फ्लैट में छुपाकर रखा गया और बाद में सीमेंट से भरे सूटकेस में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया गया।
हत्या की वजह: ज़मीन का पैसा बना खूनी साज़िश की जड़
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक किशोर पैकरा और मुख्य आरोपी अंकित उपाध्याय की पहचान वर्ष 2018 से थी। किशोर ने अंकित की मदद से 30 लाख रुपये की जमीन बेची थी, जिसमें अंकित को 2 लाख का कमीशन मिला। आगे की डील के नाम पर अंकित ने किशोर से कोर्ट कचहरी में लगवाने के बहाने 10 लाख रुपये ले लिए, लेकिन जब ज़मीनें नहीं बिकीं तो किशोर ने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया। साथ ही किशोर के पास बचे हुए 18 लाख रुपये पर भी अंकित की नजर थी।
मर्डर की प्लानिंग: पत्नी ने किया था मना, लेकिन फिर बन गई पार्टनर
जब किशोर बार-बार पैसे मांगने लगा, तो अंकित ने उसे मारने की योजना बनाई और इस बात को अपनी पत्नी शिवानी शर्मा से साझा किया। शुरुआत में शिवानी ने विरोध किया, लेकिन बार-बार समझाने और मर्डर की पूरी प्लानिंग सुनकर वह भी तैयार हो गई।
दंपती ने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में किराए पर फ्लैट लिया, जिसका किराया ₹6,500 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया गया था। यहीं पर मर्डर को अंजाम दिया गया।
मर्डर का पूरा घटनाक्रम: नहलाया, पोहा खिलाया और फिर गला दबाकर मार डाला
अंकित ने किशोर को बहाने से फ्लैट बुलाया, कहा कि उसके पुराने घर की सफाई हो रही है। किशोर जब फ्लैट पहुंचा तो उसे नहलाया गया और पोहा खिलाया गया। खाने के बाद जब किशोर नींद में था, उसी वक्त अंकित ने उसका गला दबाकर मरोड़ दिया और शिवानी ने उसके पैर पकड़े। बाद में चाकू से गला काट दिया गया ताकि वह पूरी तरह मर जाए।
लाश छुपाने की साजिश: सीमेंट से भरा सूटकेस, पेटी में बंद कर फेंका गया शव
हत्या के बाद खून ज्यादा फैलने के कारण सूटकेस गंदा हो गया, जिसे नीचे ले जाना मुश्किल था। अगले दिन आरोपी पेटी खरीदने गए और लाश को उसमें भरकर सीमेंट डाल दिया ताकि बदबू न फैले। यह Dead Body Disposal Plan उसी समय बनाया गया था।
दो अन्य आरोपी शामिल: लाश ले जाने में ली मदद
अंकित ने अपने दो परिचित विनय यदु और सूर्यकांत यदु को भी इस राज में शामिल किया और भरोसा दिलाया कि उन्हें कुछ नहीं होगा। फिर सभी ने मिलकर लाश को लिफ्ट से नीचे लाया और कार में रखकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया।
CCTV में कैद हुए आरोपी, दिल्ली भागने की थी तैयारी
घटना के बाद आरोपी दंपती ने दिल्ली भागने की तैयारी की। फ्लाइट की टिकट बुक की और वहां किराए का घर लेने की योजना बनाई। लेकिन पुलिस ने कार और पेटी से पहचान कर ली। फ्लैट के मकान मालिक से पूछताछ के बाद जब ट्रांजैक्शन डिटेल निकाली गई, तो अंकित की पहचान उजागर हो गई।
पुलिस की कार्रवाई: चारों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी की तैयारी
पुलिस ने इस Raipur Suitcase Murder Case में मुख्य आरोपी पति-पत्नी अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा समेत दोनों सहायकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और Crime Scene Re-creation किया जाएगा।