धर्म आध्यात्मNews

Sawan Somwar News: 21 जुलाई को शिव आराधना का दुर्लभ अवसर, बन रहे हैं सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग

21 जुलाई 2025 को सावन मास का दूसरा सोमवार है, जो भगवान शिव की भक्ति और पूजन के लिए अत्यंत शुभ दिन माना जा रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और शिव योग जैसे अत्यंत दुर्लभ और शुभ योग बन रहे हैं। ये संयोग शिवभक्तों के लिए अत्यंत फलदायक माने जाते हैं।

SAWAN SOMWAR NEWS. 21 जुलाई 2025 को सावन मास का दूसरा सोमवार है, जो भगवान शिव की भक्ति और पूजन के लिए अत्यंत शुभ दिन माना जा रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और शिव योग जैसे अत्यंत दुर्लभ और शुभ योग बन रहे हैं। ये संयोग शिवभक्तों के लिए अत्यंत फलदायक माने जाते हैं।
बन रहे हैं शुभ योग:
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 06:12 से अगले दिन सुबह 05:55 तक
अमृत सिद्धि योग: सुबह 09:10 से रात 11:44 तक
शिव योग: दिनभर रहेगा प्रभावी

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिलासपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठनों ने दी दबिश, मचा हंगामा

शुभ पूजन मुहूर्त:
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:16 से 05:00 तक
शिव अभिषेक का श्रेष्ठ समय: सुबह 06:15 से 08:45 तक
प्रदोष व्रत मुहूर्त: शाम 06:55 से रात 08:35 तक

ये भी पढ़ें: Vyapam Sub Engineer Exam: सख्त सुरक्षा और कठिन प्रश्नों से परीक्षार्थी चिंतित, डार्क कपड़े पहनने वाली छात्रा को वापस भेजा, हर सेंटर पर जैमर और पुलिस तैनात

 

Also Read:  Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराकर कराई गई जांच, मचा हड़कंप

Aaj ka rashifal

 आचार्य संदीप तिवारी के अनुसार:
“इस वर्ष सावन का दूसरा सोमवार अत्यंत शुभ योगों के साथ आ रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग के साथ शिव योग का मेल इसे और भी विशेष बना देता है। इस दिन शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा, शहद और गंगाजल से अभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। विशेष रूप से दांपत्य जीवन की समस्याओं, रोग निवारण और संतान सुख की कामना करने वाले लोगों को यह दिन विशेष रूप से पूजन करना चाहिए।”
मंदिरों में तैयारी:
बिलासपुर के  महादेव, महामाया मंदिर, रामेश्वरनाथ महादेव और अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, श्रृंगार, रुद्राभिषेक और रात्रिकालीन भजन संध्या की तैयारियां जोरों पर हैं। भक्तों की भारी भीड़ की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Raipur News:भूपेश बघेल ने ED रिमांड में बंद बेटे से की मुलाकात, केंद्र और अडानी पर लगाए गंभीर आरोप

 व्रत एवं पूजन विधि:
– प्रातः स्नान कर शिव व्रत का संकल्प लें
– बेलपत्र, कच्चा दूध, गंगाजल, पुष्प आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें
-“ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें
-व्रत रखकर दिनभर भक्ति में लीन रहें
-शाम को शिव आरती कर प्रसाद वितरित करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *