Surajpur News: बड़ा शैक्षणिक एक्शन, 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, प्रशासन की कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप!
सूरजपुर जिले में निजी स्कूलों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक साथ 32 स्कूलों की मान्यता खत्म कर दी है। लंबे समय से मिल रही शिकायतों और अभिभावकों की नाराज़गी के बाद कलेक्टर के निर्देश पर बनी जांच टीम ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

SURAJPUR NEWS. सूरजपुर जिले में निजी स्कूलों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक साथ 32 स्कूलों की मान्यता खत्म कर दी है। लंबे समय से मिल रही शिकायतों और अभिभावकों की नाराज़गी के बाद कलेक्टर के निर्देश पर बनी जांच टीम ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
जिला प्रशासन की संयुक्त टीम—BEO और ABEO—ने अलग-अलग विकासखंडों में निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए मान्यता प्राप्त 32 निजी स्कूल धरातल पर संचालित ही नहीं हो रहे थे। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इन सभी की मान्यता रद्द कर दी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए इन संस्थाओं को नोटिस भेज दिया है और स्कूल संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि बिना संचालन के मान्यता बनाए रखना शैक्षणिक धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है, इसलिए आगे और भी दंडात्मक कार्रवाई की सिफ़ारिश की गई है।
प्रशासन ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में जिले के अन्य निजी स्कूलों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अभिभावकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जी संस्थानों पर अंकुश लगेगा।
जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है—नियमों के विपरीत स्कूल चलाने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।






