Jashpur News: नाबालिग को घुमाने के बहाने दूसरे राज्य ले गया युवक, शादी का वादा कर बार-बार किया शारीरिक शोषण
जशपुर जिले की दुलदुला पुलिस ने अंतरराज्यीय कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को झारखंड से सकुशल बरामद किया है। 15 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने अशोक यादव (21) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

JASHPUR NEWS. जशपुर जिले की दुलदुला पुलिस ने अंतरराज्यीय कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को झारखंड से सकुशल बरामद किया है। 15 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने अशोक यादव (21) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जांच में सामने आया कि आरोपी और पीड़िता की पहचान दो साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी। आरोपी, जो रिश्ते में पीड़िता की दीदी की ससुराल पक्ष से जुड़ा था, ने मोबाइल पर बातचीत कर नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया। 14 दिसंबर की रात वह नाबालिग को घर से भगा ले गया।
ओडिशा से केरल तक लोकेशन बदलता रहा आरोपी
पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा। वह नाबालिग को बाइक से ओडिशा के झारसुगुड़ा ले गया, वहां से ट्रेन पकड़कर केरल पहुंचा। केरल रेलवे स्टेशन पर दो दिन बिताने के बाद वह वापस लौटा और झारखंड के सिमडेगा स्थित अपने गांव में छिप गया। इसी दौरान उसने नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
25 दिसंबर 2025 को पीड़िता के पिता द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस टीम ने लोकेशन ट्रेस कर झारखंड में दबिश दी और आरोपी को दबोच लिया। एसएसपी ने कहा कि बच्चों के खिलाफ अपराध में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।








