छत्तीसगढ़
Cyber Crime: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग का झांसा, BSP के सेवानिवृत्त अधिकारी से लाखों की ठगी
शेयर बाजार में अधिक मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने बीएसपी के एक सेवानिवृत्त अधिकारी से 28 लाख 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच साइबर थाना को सौंप दी है।

BHILAI NEWS. शेयर बाजार में अधिक मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने बीएसपी के एक सेवानिवृत्त अधिकारी से 28 लाख 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच साइबर थाना को सौंप दी है।
ये भी पढ़ें: Jaya Kishori: नानी बाई का मायरा कथा में भक्ति का सागर, जया किशोरी के संदेश से भावविभोर हुआ बिलासपुर
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि भिलाई सेक्टर-7 निवासी बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी आर. राजू को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क कर शेयर मार्केट में निवेश करने का प्रलोभन दिया गया। ठगों ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी से जुड़ा बताते हुए कहा कि स्टॉक मार्केट में निवेश करने पर कम समय में भारी मुनाफा मिलेगा।
इसके बाद ठगों ने व्हाट्सएप के माध्यम से एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही पीड़ित को एक शेयर ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में निवेश से जुड़े लाभ और मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा कर भरोसा दिलाया गया। शुरुआत में पीड़ित ने 70 हजार रुपए निवेश किए, जिसके बदले उन्हें 50 हजार रुपए का लाभ दिखाया गया।
ये भी पढ़ें: Viral Video: ओपेरा की आड़ में अश्लील डांस, वीडियो वायरल होते ही SDM हटाए गए चार युवक गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच
इसके बाद ठगों ने अधिक लाभ का लालच देते हुए 67 लाख रुपए निवेश करने का दबाव बनाया। पीड़ित के पास इतनी बड़ी रकम नहीं होने पर उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों से कुल 28 लाख 50 हजार रुपए निवेश कर दिए। लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद जब कोई लाभ नहीं मिला और संपर्क करने पर मोबाइल नंबर बंद मिला, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। बाद में व्हाट्सएप ग्रुप से भी उन्हें हटा दिया गया।
पीड़ित ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी और भिलाई नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच साइबर थाना को सौंप दी है। मामले की विवेचना जारी है।




