छत्तीसगढ़

Raighar News:मछली कंपनी के ड्राइवर से 2.50 लाख की लूट

धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। मछली कंपनी का ड्राइवर रायगढ़ से कैश कलेक्शन कर बिलासपुर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने उसे रोक लिया और रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की रकम करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।

RAIGHAR NEWS (DHARMJAYGARH). धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। मछली कंपनी का ड्राइवर रायगढ़ से कैश कलेक्शन कर बिलासपुर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने उसे रोक लिया और रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की रकम करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: करूणा ग्रुप का भव्य गरबा उत्सव ‘जश्न-ए-जालसा 2.0’ 23 से बिलासपुर में, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया रहेंगी विशेष अतिथि

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर जैसे ही धर्मजयगढ़ क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी दोपहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने अचानक उसे रोक लिया। बदमाशों ने धक्का-मुक्की कर उससे बैग छीना और तेज रफ्तार से भाग निकले। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पीछा भी किया, लेकिन आरोपी अपनी एक्टिवा स्कूटी मौके पर ही छोड़कर जंगल की ओर भाग गए।

ये भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में न्यूड पार्टी का मामला: पुलिस ने कसा शिकंजा, दो संदेही हिरासत में, जांच जारी

सूचना मिलते ही धर्मजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और एक्टिवा को जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूटी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें: Raipur News:शराबी शिक्षक होंगे बर्खास्त: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की सख्त चेतावनी

इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। रोजाना कैश कलेक्शन करने वाले व्यवसायियों और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *