छत्तीसगढ़
Ambikapur News: गरबा कार्यक्रम में हंगामा: एल्विश यादव की गाड़ी रोकी, अंजलि अरोरा पर भी विरोध तेज
नवरात्रि के अवसर पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल होने आए यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्ट्रेस अंजलि अरोरा का हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया। विरोध के चलते शहर का माहौल गरमा गया और आयोजन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

AMBIKAPUR NEWS. नवरात्रि के अवसर पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल होने आए यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्ट्रेस अंजलि अरोरा का हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया। विरोध के चलते शहर का माहौल गरमा गया और आयोजन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Raipur News: गौठान बना कब्रगाह, रायपुर के गुल्लू गौठान में 15 से ज़्यादा मवेशियों की मौत, प्रशासन पर सवाल
जानकारी के मुताबिक, एल्विश यादव का कार्यक्रम 27 सितंबर को पर्पल आर्किड होटल में और अंजलि अरोरा का कार्यक्रम 28 सितंबर को सरगवां पैलेस होटल में होना तय था। लेकिन कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही हिंदू संगठन विरोध में उतर आए थे।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि एल्विश यादव पहले सांपों के जहर का नशा करने के मामले में पकड़े जा चुके हैं और उन पर आपराधिक केस दर्ज है। वहीं, अंजलि अरोरा पर संगठनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे कलाकारों को धार्मिक आयोजनों में आमंत्रित करना आस्था का अपमान है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:हाईकोर्ट ने खारिज की बीएड-शिक्षकों की याचिका, लैब-असिस्टेंट बनाने के फैसले को बताया उचित
विरोध के चलते घड़ी चौक पर एल्विश और अंजलि के फोटो जलाए गए, एसपी दफ्तर में ज्ञापन भी सौंपा गया। देर शाम जब एल्विश यादव कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी रोक ली और “एल्विश यादव मुर्दाबाद” के नारे लगाए। स्थिति बिगड़ने पर एल्विश की गाड़ी आयोजन स्थल तक नहीं पहुंच सकी और उन्हें लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद की एंट्री, छोटापारा की गलियों में लगे पोस्टर
इधर होटल प्रबंधन ने सफाई दी कि उन्होंने सिर्फ होटल किराए पर दिया था, बाकी कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की है। वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया है।
हालांकि देर शाम तक हंगामे की स्थिति बनी रही और माना जा रहा है कि गरबा कार्यक्रम तो होगा, लेकिन एल्विश यादव इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। दूसरी ओर, हिंदू संगठनों ने एल्विश और अंजलि के कार्यक्रम रद्द होने तक विरोध जारी रखने का ऐलान किया है।