Bilaspur News:खतरनाक बाइक राइडिंग कर रहे चार युवकों पर सरकंडा पुलिस की कार्रवाई
शहर में सड़क पर स्टंट और खतरनाक बाइक राइडिंग करने वाले युवकों के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।

BILASPUR NEWS. शहर में सड़क पर स्टंट और खतरनाक बाइक राइडिंग करने वाले युवकों के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।
ये भी पढ़ें:Sakti News:उप जेल के बाहर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल: जेलर और 3 आरक्षकों पर लगा हमला करने का आरोप, बोले—“नशे में था, मुझ पर किया हमला”
थाना सरकंडा पुलिस के अनुसार, आरोपी आर्यन सिंह ठाकुर (18 वर्ष) पिता शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, निवासी सिधि विहार खमतराई; तन्मय सिंह ठाकुर (18 वर्ष) पिता संजय सिंह ठाकुर, निवासी आशाबंद अशोक नगर सरकंडा; मिहिर दुबे (18 वर्ष) पिता संजीव दुबे, निवासी दुबे पारा पुराना सरकंडा; और दिपांशु श्रीवास (18 वर्ष) पिता उमेश कुमार श्रीवास, निवासी दुबे पारा पुराना सरकंडा, शहर की सड़कों पर स्टंट कर रहे थे।
ये भी पढ़ें:Korba News:कोरबा में सपना चौधरी के शो में बवाल: डांसर को कमरे में घुसकर दी धमकी, कांग्रेसी निकले आरोपी, BJP ने घेरा कांग्रेस को
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 1444/25, धारा 281 बीएनएस, 189, और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सभी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक सड़कों पर खतरनाक राइडिंग या स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।