धर्म आध्यात्मछत्तीसगढ़
Sawan Somwar: तीसरा सोमवार बनेगा मंगलकारी: शोभन योग और पुष्य नक्षत्र में करें भोलेनाथ की पूजा
28 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार शिवभक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन अत्यंत शुभ योगों का संयोग बन रहा है। इस दिन शिव पूजा और रुद्राभिषेक करने से विशेष फल प्राप्त होता है। आचार्य संदीप तिवारी के अनुसार, इस दिन शोभन योग, धृति योग और पुष्य नक्षत्र का विशेष प्रभाव रहेगा।

SAWAN SOMWAR. 28 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार शिवभक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन अत्यंत शुभ योगों का संयोग बन रहा है। इस दिन शिव पूजा और रुद्राभिषेक करने से विशेष फल प्राप्त होता है। आचार्य संदीप तिवारी के अनुसार, इस दिन शोभन योग, धृति योग और पुष्य नक्षत्र का विशेष प्रभाव रहेगा। ये योग भक्तों को आध्यात्मिक उन्नति, मानसिक शांति और सुख-समृद्धि प्रदान करेंगे। सोमवार का दिन स्वयं भगवान शिव को समर्पित है, और जब यह दिन इतने शुभ योगों के साथ आए, तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें: Pilot Meets Chaitanya Baghel in Raipur Jail: रायपुर जेल में चैतन्य बघेल से मिले सचिन पायलट, शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई और भाजपा के तंज पर कांग्रेस का पलटवार
28 जुलाई को व्रत और पूजन का मुहूर्त:
– प्रातःकाल अभिषेक का समय: सुबह 6:00 बजे से 8:30 बजे तक
-पूजन का विशेष मुहूर्त: सुबह 11:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
-रात्रि शिव ध्यान: रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:केंद्र की लापरवाही से अटका बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार, हाईकोर्ट ने जताई नाराज़गी
इस दिन श्रद्धालु जल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा और शहद से भगवान शिव का अभिषेक करें। विशेष रूप से “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जप करना अत्यंत शुभ माना गया है।
क्या करें, क्या न करें:
-व्रत रखें, सात्विक आहार लें, शिव पुराण का पाठ करें।
-तामसिक भोजन, झूठ बोलना या क्रोध से बचें।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन: 4 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा भव्य कथा आयोजन
आचार्य संदीप तिवारी ने कहा कि यह दिन उन भक्तों के लिए विशेष फलदायक रहेगा जो सच्चे मन से भगवान शिव का ध्यान करेंगे और संयमित दिनचर्या अपनाएंगे। संतान सुख, विवाह में विलंब, रोग एवं दरिद्रता से मुक्ति के लिए भी यह दिन बहुत लाभकारी है।