Accident News: मातम में बदली जीत की खुशी: क्रिकेट खेलकर लौट रहे दोस्तों की स्कॉर्पियो तालाब में डूबी, 3 की मौत, 4 को पुलिस ने बचाया
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कालीपुर स्थित एक तालाब में अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी गिर गई। इस हादसे में तीन दोस्तों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पुलिस की तत्परता से चार अन्य युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

JAGDALPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कालीपुर स्थित एक तालाब में अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी गिर गई। इस हादसे में तीन दोस्तों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पुलिस की तत्परता से चार अन्य युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
मैच जीतकर लौट रहे थे सभी दोस्त
मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर के रहने वाले 7 दोस्त शनिवार (17 जनवरी) को क्रिकेट खेलने गए थे। रात में मैच खत्म कर सभी स्कॉर्पियो से वापस जगदलपुर लौट रहे थे। इसी दौरान शहर के बाहरी इलाके कालीपुर के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे सड़क किनारे स्थित तालाब में जा गिरी।
पुलिस ने कांच तोड़कर बचाई 4 जानें
हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस और जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। गाड़ी पानी में काफी हद तक डूब चुकी थी। पुलिस जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी के कांच तोड़े और अंदर फंसे 4 युवकों को बाहर निकाला। समय पर मदद मिलने के कारण इन चारों की जान बच गई, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं।
हादसे में इन्होंने गंवाई जान
कड़ी मशक्कत के बाद जब गाड़ी को बाहर निकाला गया, तब तक तीन युवकों की सांसें थम चुकी थीं। मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
- मनीष नेवर (41 वर्ष)
- शेखर (33 वर्ष)
- भावेश नागे (38 वर्ष)
ये भी पढ़ें:Murder News: एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम: फोन पर ‘I Love You’ बोलना युवती को पड़ा भारी
एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण हुआ या कोई अन्य तकनीकी खराबी थी।






