एसईसीएल मुख्यालय में अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आगाज। निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास ने किया शुभारंभ, 16 टीमों के 120 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय वसंत विहार स्थित न्यू बैडमिंटन कोर्ट में बुधवार को अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ।

बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय वसंत विहार स्थित न्यू बैडमिंटन कोर्ट में बुधवार को अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य, कल्याण समिति, सिस्टा व ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत डीएवी स्कूल बैंड की अगवानी और अतिथियों के पारंपरिक आरती-तिलक से हुई। इसके बाद राष्ट्रीय गान और सीआईएल कॉर्पोरेट गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री बिरंची दास ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और परस्पर सहयोग को मजबूत बनाता है। ऐसे आयोजन कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी मजबूती प्रदान करते हैं।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
विशेष बात यह रही कि श्री दास ने स्वयं बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट का औपचारिक आगाज किया।
16 टीमों के बीच होगा मुकाबला
टूर्नामेंट 20 से 22 अगस्त तक न्यू बैडमिंटन कोर्ट और हेलीपैड कोर्ट में खेला जाएगा। इसमें एसईसीएल के 13 क्षेत्रों, 2 वर्कशॉप्स और मुख्यालय की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 120 से अधिक खिलाड़ी पुरुष और महिला वर्ग में मुकाबला करेंगे। उद्घाटन मैच महिला युगल वर्ग का रहा, जिसे देखने बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन श्री जी. श्यामला राव, महाप्रबंधक (कल्याण) ने किया तथा संचालन श्रीमती सविता निर्मलकर, उप-प्रबंधक (राजभाषा) ने किया।